Site icon Monday Morning News Network

कई सुविधाओं से लैस आसनसोल-गोंडा एक्‍सप्रेस उत्‍कृष्‍ट रैक के साथ चलायी गयी

13509/13510 आसनसोल–गोंडा एक्‍सप्रेस ने अपनी यात्रा‘उत्‍कृष्‍ट रेक’ के साथ प्रारंभ की। सुमि‍त सरकार ने मंगलवार  03.12.2019 को उक्‍त ट्रेन को हरी झंडी दि‍खा कर रवाना कि‍या। पूर्व रेलवे के आसनसोल कोचिंग डि‍पो ने पुराने कोच को सुसज्‍जि‍त करके‘उत्‍कृष्‍ट कोच’को वि‍कसि‍त रूप प्रदान कि‍या है। इस‘उत्‍कृष्‍ट रेक’में बायो टॉयलेट, दोहरे फ्लो वाले फ्लशिंग वाल्‍व,पीवीसी नल और चमकदार वॉश बेसि‍न,दुर्गंधमुक्‍त शौचालय  के लि‍ए वेंचुरी की व्‍यवस्‍था, सभी डि‍ब्‍बों में मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट,ऑ टो जेनि‍टर,एपॉक्‍सी फ्लोरिंग स्‍टेनलेस स्‍टील और पीवीसी कूड़ेदान मुहैया कराये गये हैं।

सुमि‍त सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने इस‘उत्‍कृष्‍ट रेक’के स्‍वच्‍छ रेल टॉयलेट (एसआरटी) को खास वि‍शेषता बतलाते हुए कहा कि‍ इसमें पानी की कम खपत होती है,सि‍स्‍टम जाम नहीं होता और पूरी तरह से दुर्गंधरहि‍त है तथा रख-रखाव में सुवि‍धाजनक है।स्‍वच्‍छ पर्यावरण और रेलवे स्‍व्‍च्‍छ रेलवे के मद्देनज़र यह एक अनोखा आवि‍ष्‍कार है।  डीआरएम ने गाड़ी के यात्रियों के साथ इस गाड़ी में उपलब्ध कराए गए सुख-सुविधा के साधनों के बारे में चर्चा किया।

इसके अति‍रि‍क्‍त‘उत्‍कृष्‍ट रेक’में,सभी कोचों की पूरी पेंटिंग की गयी है,डि‍ब्‍बों के भीतरी भाग को बेहतर स्‍वरूप देने के लि‍ए कॉरीडोर क्षेत्र को रेट्रो रि‍फ्लेक्‍टि‍व टैप लगाये गये हैं,शौचालय की दीवारों को नये और आकर्षक रंग से पेंट कि‍या गया है,पैनलों में वेनाइल शीट लगा कर उसे सुंदर बनाया गया है,सभी डि‍ब्‍बों के अंदर आनंददायक अनुभूति‍ के लि‍ए वि‍रासती तस्‍वीरों से सुसज्‍जि‍त कि‍या गया है,सभी डि‍ब्‍बों में अग्‍नि‍शमन यंत्र की व्‍यवस्‍था दी गयी है।

सभी नि‍कास द्वारों और गैंग-वे पर फि‍सलनमुक्‍त प्‍लेट लगाये गये हैं,चलती गाड़ी में यात्रियों के सुझाव एवं शिकायतों को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन के लिए क्यूआर आधारित सफाई एप को प्रारंभ कर दिया गया है। दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए ब्रेल लिपि में शीट नंबर तथा सूचना प्रदान करने वाले बोर्ड को भी प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर  आर.के.बर्नवाल /अमंरेप्र,/आसनसोल,श्री अजय कुमार/वरि‍.मं.वि‍द्युत इंजीनि‍यर/सा. और अन्‍य अधि‍कारी,वरि‍ष्‍ठ पर्यवेक्षक,और बड़ी संख्‍या में कर्मचारी उपस्‍थि‍त थे।

Last updated: दिसम्बर 4th, 2019 by News Desk Monday Morning