Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज ने मनाया 22वां स्थापना दिवस

आसनसोल : आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल डॉ० पार्थो प्रतिम भट्टाचार्या ने झंडा फहराया. अवसर पर कॉलेज के एनएसएस विभाग की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यापकों एवं स्टूडेंटस ने सामूहिक रूप से 30 पौधे लगाये और स्टूडेंटस ने उनके संरक्षण का दायित्व लिया.

कॉलेज के प्रत्येक स्टूडेंटस को अपने आवास के निकट एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया. जिला अस्पताल के टीम के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. संग्रहित रक्त को जिला ब्लड बैंक भेजा गया.

कॉलेज के सभागार में आयोजित“शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2019 प्राईड ऑफ एईसी”के तहत सीई, सीएस, बीई, सीए, आईंटी, ईई, सीई, एमई, इसीइ आदि विभिन्न विभागों के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के एवं पासआउट 51 टॉपर छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया.

अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में रवीन्द्र नाथ के पुण्य तिथि को केंद्र कर आयोजित रवीन्द्र संगीत एवं नाटक में कॉलेज के विभागीय स्टूडेंटस एवं अध्यापकों ने भागीदारी की. प्रिंसिपल डॉ० भट्टाचार्या ने स्टूडेंटस को पठन पाठन में बेहतर प्रदर्शन कर समाज एवं देश के विकास में योगदान करने को कहा.

उन्होंने कहा कि वर्ष 1998में आज ही के दिन कुछ अध्यापकों एवं स्टूडेंटस को लेकर कालेज की शुरूआत हुई थी. लगातार सतत प्रयास एवं अथक परिश्रम से कॉलेज ने पूरे राज्य में अपनी बेहतर पहचान बनायी है. रजिस्ट्रार जीएस पांडा एवं सलाहकार अतीन चौधरी ने कहा कि कॉलेज से पासआउट हजारों छात्र-छात्राएं देश ही नहीं विदेशों में भी गरीमामय पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और आसनसोल का नाम रौशन कर रहे हैं.

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Rishi Gupta