Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस की ”विजय सम्मेलन” से मैथन में गूंजा सांप्रदायिक सोहार्द का बिगुल

कल्याणेश्वरी/सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वाधान में मंगलवार को प्राकृतिक की गोद में बसा मैथन डैम कि हसीन वादियों में थर्ड डाईक स्थित (वेस्ट जॉन) पुलिस द्वारा दुर्गापूजा ”विजय सम्मेलन” का आयोजन किया गया ।

आयोजन में मुख्यरूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकांतम(आईपीएस), डीसीपी (वेस्ट) अभिषेक मोदी(आईपीएस), एसीपी (कुल्टी)उमर अली मोल्ला समेत कई उच्च अधिकारी एवं वेस्ट जॉन के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। विजय सम्मेलन में पुलिस द्वारा समाज के विभिन्न धर्म गुरुओं को शिल्पाँचल में धार्मिक सौहार्द को बनाएं रखने एवं बढ़ावा देने के लिए मंच से सम्मानित किया गया। इस दौरान दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्र के पुलिस अधिकारी, तथा सिविक वोलेंटियर को भी मंच से सम्मानित किया गया। पुलिस ने मंच से शिल्पाँचल के चार वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए पत्रकारों की सराहना की।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकांतम(आईपीएस)

ने कहा कि में पहली बार मैथन डैम आया हूँ, यहाँ की मनोरम दृश्य से बहुत प्रभावित हुआ हूँ। पूरे शिल्पाँचल की जनता को दुर्गापूजा, कालीपूजा, ईद मिलादुन्नबी और छठ की शुभकामना। उन्होंने आपसी सौहार्द को बल देते हुए कहा शिल्पाँचल में कोविड महामारी के बीच भी शांति और सौहार्द के साथ दुर्गापूजा का समापन हुआ, जिसमें सभी धर्मों के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भरपूर सहयोग मिला आज इसी उपलक्ष्य में विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, आशा करते है आने वाली दिनों में भी हमलोग आपस में मिलजुलकर सौहार्द के साथ सभी त्यौहार मनायेंगें।

मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने पुलिस की सराहन करते हुए कहा कि पूरे पश्चिम बर्द्धमान में आज अपराध नियंत्रण, सड़क दुर्घटना, सामाजिक कार्य, और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा जब हम परिवार के साथ आनंन्द और उत्सव मना रहे होते है तब पुलिस अपने परिजनों से दूर दिन रात हमारी सुरक्षा में मुस्तैद रहते है। मौके पर कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजुमदार, सालानपुर थाना प्रभारी, पवित्र कुमार गांगुली, चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्रनाथ दत्तो, हीरापुर सीआई सिबनाथ पॉल, हीरापुर थाना प्रभारी प्रसेनजित रॉय, बाराबनी थाना प्रभारी अरिंदम मंडल, कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी सुभेन्दु चटर्जी, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अमित हलदर, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Last updated: नवम्बर 2nd, 2021 by Guljar Khan