Site icon Monday Morning News Network

डीबुडीह चेकपोस्ट पर दिन रात मज़दूरों घर भेजने में लगी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस का पंडाल तूफान ने उजाड़ा

कल्याणेश्वरी प्रवासी मज़दूरों को उनके घर व राज्य की मज़दूरों बंगाल के विभिन्न जिलों में भेजने की कवायद में राजमार्ग डीबुडीह बंगाल झारखण्ड सीमा पर जुटी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को आज कई चुनौतियोंं का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार की देर संध्या मज़दूरों की रेजिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य जाँच के लिए बनाई गई पुलिस की पंडाल तेज़ आँधीमें तास की पत्ते की तरह बिखर गई। हालांकि इस दुर्गम स्थिति में भी एसीपी वेस्ट संतोब्रोतो चंद, कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य एवं चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनन्तो रॉय जुटे रहे और रविवार की रात भीग भीग कर बॉर्डर पर फसे प्रवासी मज़दूरों को घर भेजने की कवायद में लगे रहे।

इस दौरान मुख्य पंडाल टूट जाने के कारण पुलिस ने वैकल्पिक स्थानों का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य जाँच को जारी रखा बताते चलें कि पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देष पर प्रतिदिन डीबुडीह चेकपोस्ट से हजारों मज़दूरों को एसबीएसटीसी बस से अन्य राज्य समेत बंगाल के विभिन्न जिलों तक पहुँचाई जा रही है। इस कार्य को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के मुखिया सुकेश कुमार जैन की नेतृत्व में बखूबी अंजाम दिया जा रहा है।

Last updated: मई 11th, 2020 by Guljar Khan