Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मंडल कार्यालय में मना डॉ.बीआर अम्बेडकर जयंती

बाबा साहेब को श्रधांजली देते डीआरएम आसनसोल

आसनसोल -पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को आयोजि‍त एक समारोह में बाबा साहेब डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर को उनके जन्म दि‍न पर पूरे सम्‍मान के साथ याद किया गया। मंडल रेल प्रबंधक पी.के. मिश्रा ने बाबा साहेब डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर की तस्वीर पर पुष्‍प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मिश्रा ने अपने संक्षिप्त भाषण में भारत के संविधान नि‍र्माण में बाबा साहेब डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर की महत्त्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बाबा साहब ने समुदाय के कमजोर वर्गों की उन्नति के लिए अथक प्रयास किए। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बाबा साहब बी.ए.आर. अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्‍प अर्पित कि‍या। इस अवसर पर आर.के. बरनवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक), ए.केसरवानी (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी), एम.के.मीना (वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनियर/सम.), देबाशीष मुखर्जी (वरिष्ठ मंडल वि‍त्‍त प्रबंधक), एच.पाल (वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधि‍कारी) और कई अन्य बहुत सारे अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्‍लेखनीय है कि 14 व 15 अप्रैल, 2018 को छुट्टियों के कारण बाबा साहेब डॉ.बी.आर. अम्बेडकर की जन्म वर्षगांठ आज अर्थात, 16 अप्रैल, 2018(सोमवार) को मनाया गया।

Last updated: अप्रैल 16th, 2018 by News Desk