Site icon Monday Morning News Network

डीआरएम ने आसनसोल-जसीडीह-दुमका सेक्शन का नि‍रीक्षण किया

निरिक्षण करते आसनसोल डीआरएम

आसनसोल -आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मि‍श्रा ने शुक्रवार को जसीडीह और दुमका स्टेशन की संरक्षा तथा यात्री सुख-सुवि‍धाओं का नि‍रीक्षण कि‍या। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधि‍त पदाधि‍कारि‍यों को निर्देश दि‍या कि‍ वे श्रावणी मेला-2018 के दौरान आनेवाले तीर्थ यात्रि‍यों के लि‍ए इनमें सुधार हेतु आवश्यक उपाय करें। श्री मि‍श्रा ने जसीडीह स्टेशन का नि‍रीक्षण कि‍या और आनेवाले श्रावणी मेले के दौरान प्रबंधों को लेकर वीआइपी लाउंज़ में एक बैठक की। प्रयाप्त पानी की आपूर्ति, समुचि‍त उद्-घोषणा प्रणाली, साफ-सफाई, भीड़-नि‍यंत्रण, संरक्षा और परि‍चालि‍नि‍क सुवि‍धाओं पर ध्यान देने पर जोर दि‍या गया। उन्होंने संबंधि‍त पदाधि‍कारि‍यों को निर्देश दि‍या कि‍ जसीडीह स्टेशन पर चालू परि‍योजनाओं को समय पर पूरा कर लि‍या जाए। श्री मि‍श्रा ने जसीडीह स्टेशन पर यात्रि‍यों से भी बातचीत की। इसके पहले उन्होंने आसनसोल से जसीडीह तक विंडो-ट्रेलिंग नि‍रीक्षण भी कि‍या। इसके बाद, मंडल रेल प्रबंधक ने जसीडीह-दुमका सेक्शन का नि‍रीक्षण कि‍या। श्री मि‍श्रा ने बासुकीनाथ और दुमका स्टेशनों का नि‍रीक्षण कि‍या और वहाँ यात्रि‍यों के लि‍ए सुख एवं सुवि‍धाओं को बेहतर करने के लि‍ए संबंधि‍त पदाधि‍कारि‍यों को निर्देश दि‍या।इस नि‍रीक्षण के दौरान ए.उपाध्याय (व.मंडल वाणि‍ज्य प्रबंधक), एम.के.मीना (व.मंडल इंजीनि‍यर/सम.), ए.के.मि‍श्रा (वरि‍.मंडल परि‍चालन प्रबंधक), ए.एन.झा (वरि‍.मंडल सुरक्षा आयुक्त), एम.के.मि‍श्रा (वरि‍.मंडल सि‍गनल व दूरसंचार इंजीनियर), एच.पाल (वरि‍.मंडल संरक्षा अधि‍कारी), ए.के.घोष (वरि‍.वि‍द्युत इंजीनियर/सा.) एवं अन्य शाखा अधि‍कारी व वरिष्ठ पर्यवेक्षक उनके साथ उपस्थित थे।

Last updated: जून 22nd, 2018 by News Desk