Site icon Monday Morning News Network

रेलवे की बेहतरी के लिए पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने इजाद किया यह नया तरीका

आसनसोल स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम श्री पीके मिश्रा (मध्य) एवं अन्य अधिकारी

आसनसोल स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम श्री पीके मिश्रा (मध्य) एवं अन्य अधिकारी

“प्रत्येक कर्मचारी द्वारा प्रति माह एक सुझाव”

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल अपने प्रत्येक क्षेत्र में दिन-दर उन्नति कर रहा है। रेलवे के क्रिया-कलाप,प्रणालीगत सुधार तथा अपने कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित अभी तक एक के बाद एक बहुत ही अद्भुत फार्मूला को लागू किया गया “माह का सितारा”. प्रत्येक माह अपने उत्कृष्ट कर्मचारियों को उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए दिया जाने वाले पुरस्कार को आसनसोल मंडल द्वारा अंगीकार की गई एक योजना है। इसके बारे में आसनसोल के लोगों को शायद ही जानकारी मिल पाता होगा। इस कड़ी में “प्रत्येक कर्मचारी द्वारा प्रति माह एक सुझाव” शीर्षक के अन्तर्गत एक अगली घोषणा की गई है।

पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने इजाद किया यह नया तरीका

विभागीय सूत्रों के साथ-साथ मिडिया के सहयोग को प्राप्त करते हुए श्री पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने अपने प्रत्येक रेलवे कर्मचारियों से यह अनुरोध किया है कि वे रेलवे के कार्य प्रणाली, प्रणालीगत सुधार,क म लागत, उपभोक्ता मित्र, मानव शक्ति बचत,समयबद्धता तथा संरक्षागत सुधार से संबंधित प्रत्येक माह एक सुझाव दें ताकि आसनसोल के सुनाम को राष्ट्रीय समाचार के प्रथम पंक्ति में लाया जा सके। प्रत्येक कर्मचारी द्वारा प्रति माह एक सुझाव की तरकीब को श्री पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल द्वारा इजाद किया गया है जिसमें “माह का सर्वोत्कृष्ट लागू करने योग्य सुझाव” को समुचित रूप से पुरस्कृत करने का संकल्प समाहित है। इससे रेलवे कर्मचारियों में स्वस्थकर कार्य वातावरण के साथ ही प्रतिस्पर्धा में सुधार को बढ़ा दिया है।. आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों ने भी सुर में सुर मिला दिया है तथा इस योजना को सर्वाधिक सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत देने का वचन दिया


संवाद सूत्र : जनसंपर्क विभाग, आसनसोल रेल मंडल (पूर्व रेलवे )

Last updated: जून 27th, 2018 by News Desk Monday Morning