Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने किया मेजिया थर्मल पावर स्टेशन का दौरा

रानीगंज। श्परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे, मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य इंजीनियर –सह-परियोजना प्रधान एस.के. घोष के कक्ष में और अन्य पदाधिकारियों के साथ लोडिंग आदि बढ़ाने के मुद्दे पर आयोजित बैठक में भाग लिया। परमानंद शर्मा ने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन(एमटीपीएस) की साइडिंग में हॉपर, ट्रैक और ह्वॉर्फ का निरीक्षण किया ताकि मेजिया ताप विद्युत केंद्र के लिए कोयले के रेकों की आपूर्ति बढ़ायी जा सके। शर्म. ने अनुरोध किया कि मेजिया थर्मल पावर स्टेशन के मुख्यालय स्तर द्वारा बीसीसीएल एवं ईसीएल से कोयले की दैनिक जरूर तों को पूरा करने के लिए कोयले की आंतरिक आपूर्ति को सुधारा जा सके। आसनसोल ने फ्लाई एश लोडिंग को बाहर भेजने के लिए प्रभावशाली उपाय पर भी चर्चा की।

मेजिया थर्मल पावर स्टेशन से रानीगंज तक ओएचई के साथ-साथ आस-पास के सिगनल एवं ट्रैकों की अनुरक्षण व्यवस्था की जाँच संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ टॉवर वैगन के जरिए निरीक्षण-दौरा कियाव रानीगंज स्टेशन और मालगोदाम का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये। एनयूवीओसीओ विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उपाध्यक्ष, अमित राय के साथ सीमेंट की लोडिंग को बढ़ाने को लेकर एक बैठक भी की।

के.मीना अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ एस.चक्रवर्ती वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श कौशलेंद्र कुमार वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), एस.बी.सिंह वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, ए.के.पालडिया/, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर और खुशीर्द अहमद/ वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण वितरण) और अन्य अधिकारियों ने भी मंडल रेल प्रबंधक का सहयोग किया ।

Last updated: सितम्बर 14th, 2021 by Raniganj correspondent