Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर रैली मेन भाग लेते हुये भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवक एवं रेलवे डॉक्टर

एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर रैली मेन भाग लेते हुये भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवक एवं रेलवे डॉक्टर

आसनसोल (1 दिसंबर 2017) एचआईवी संक्रमण और एड्स के प्रसार के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने, एचआईवी रोगियों की देखभाल आदि के लि‍ए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया और आज दि‍‍नांक 01.12.2017 को एक विशाल प्रचार अभियान का आयोजन किया।

एड्स जागरूकता रैली निकाली

इस अवसर पर, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने मंडल रेलवे अस्पताल,आसनसोल में आज एक रैली का आयोजन किया। भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवक और रेलवे डॉक्टरों ने इस रैली में भाग लिया। मंडल रेल अस्पताल से शुरू हुई यह रैली आसनसोल की विभिन्न रेलवे कॉलोनियों से होते हुए गुजरी तथा शि‍क्षाप्रद वि‍ज्ञापन, पोस्टर और प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए रेलवे परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आस-पास खड़े लोगों को इस घातक बीमारी से अवगत कराया। रैली के अंत में, मंडल रेलवे अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. बी.के.चौबे, एसीएमएस/एडमिन, डॉ. एस. मंडल, एसीएमएस/जी और डॉ. के अहमद ने भीड़ को संबोधित किया।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2017 by News Desk Monday Morning