Site icon Monday Morning News Network

डिस्प्ले बोर्ड पर उपजे विवाद पर रेलवे ने जारी किया स्पष्टीकरण , पुराने डिस्प्ले त्रिभाषिक ही हैं

आसनसोल स्‍टेशन पर त्रि‍भाषा एलईडी प्रदर्शन बोर्ड लगाया जाएगा

आसनसोल रेलवे स्टेशन के नए लगाए गए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड में बंगला भाषा नहीं होने से उपजे विवाद के बाद आसनसोल रेल मण्डल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्टीकरण जारी किया है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि …..

आसनसोल मंडल के वि‍भि‍न्‍न स्‍टेशनों पर एयरपोर्ट सरीखे एलईडी बोर्ड लगाए जाने की योजना है। आसनसोल मंडल की स्‍टेशनें पश्‍चि‍म बंगाल, झारखण्‍ड और बि‍हार राज्‍य में फैली हुई हैं। इन एलईडी प्रदर्शन बोर्डों के संस्‍थापना के बाद केवल प्रायोगि‍क आधार पर स्‍टेशन की सुंदरता को परखने के उद्देश्‍य से आसनसोल स्‍टेशन पर द्वि‍भाषी प्रदर्शन बोर्डों को संस्‍थापि‍त कि‍या गया था, जबकि‍ अधि‍कांश स्‍थानों पर अभी भी बंगला, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में पहले के बोर्ड मौजूद हैं, जो आसनसोल स्‍टेशन पर सभी यात्रि‍यों का मार्गदर्शन करता है।

आसनसोल मंडल बंगला भाषा का अत्‍यंत सम्‍मान करता है औरउल्‍लेखनीय है कि‍पहले के लगाए गए बोर्ड राजभाषा नि‍यम के अनुसार त्रि‍भाषा (बंगला-हिंदी) रूप में उपलब्‍ध हैं। इसी क्रम में बंगला भाषा/लि‍पि‍ के साथ शीघ्र ही त्रि‍भाषा एलईडी प्रदर्शन बोर्डें संस्‍थापि‍त की जाएंगी।

गौरतलब है कि कुछ दिनों से आसनसोल में बंगला भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। आसनसोल के नए लगाए गए एलईडी डिस्प्ले बोर्ड केवल हिन्दी में हैं जबकि त्रिभाषिक नियमों के अनुसार सभी रेलवे स्टेशन पर हिन्दी, अँग्रेजी एवं स्थानीय भाषा में डिस्प्ले बोर्ड लगे होते हैं ।

आसनसोल रेल मण्डल ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन में पहले के लगे सभी बोर्ड त्रिभाषिक ही हैं। कुछ नए एलईडी बोर्ड द्विभाषिक है जो प्रयोगिक तौर पर लगाए गए थे । उन्हें बदल कर त्रिभाषिक डिस्प्ले बोर्ड ही लगाया जाएगा ।

इस बाबत आसनसोल रेल मण्डल ने कुछ फोटोग्राफ जारी किए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि सभी जगहों के पुराने डिस्प्ले बोर्ड त्रिभाषिक हैं और नए एलईडी बोर्ड द्विभाषिक हैं ।

रेलवे द्वारा जारी फोटोग्राफ





 

Last updated: अगस्त 21st, 2019 by News Desk Monday Morning