रेलवे क्रॉसिंग पर न करें जल्दबाज़ी वरना होगा यह हाल

पुर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा समपार फाटक जागरुकता दि‍वस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय समपार सतर्कता दि‍वस के अवसर पर ‘समपार पर संरक्षा’ के लक्ष्‍य के साथ पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा आज दि‍नांक 4 जून,2019 को समपार सर्तकता दि‍वस मनाया गया। इस दिवस पर अंडाल और साईंथिया सेक्‍शन के बीच विभिन्न लेवल-क्रॉसिंगों पर तरह-तरह के संरक्षा अभियान चलाए गए । रेलवे स्‍काउट और गाइड्स,रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यगण और संरक्षा काउन्‍सि‍लरों को विभिन्न समपारों पर इन अभि‍यानों की मेजबानी के लिए तैनात किया गया।

नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी

इन वॉलेन्‍टि‍‍यरों ने नुक्कड़ नाटक इत्यदि का प्रदर्शन कि‍या और लोगों को मुख्य रूप से लापरवाही के कारण उनकी गलतियों से अवगत कराने के लिए समपार पर दुर्घटना परिदृश्यों का भी प्रदर्शन कि‍या और उन्हें लेबल-क्रॉसिंग को सुरक्षित रूप से पार करने का रास्ता दिखाया तथा दुर्घटनाओं को टालने के साथ-साथ अनमोल जीवन की हानि से वचने का रास्‍ता भी बताया ।

काजोड़ा , उखड़ा, पाण्डेश्वर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

श्री एच. पाल,वरि‍ष्‍ठ मंडल संरक्षा अधि‍कारी / आसनसोल के नेतृत्व में आसनसोल मंडल के सुरक्षा विभाग ने लेवल क्रॉसिंग गेट्स 02 बी/टी (कजोड़ाग्राम में),7 स्पेशल/ई (उखड़ा और पांडबेश्वर के बीच) और 09 स्पेशल/टी (पांडबेश्वर में) में लेवल क्रॉसिंग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। नुक्कड नाटक (स्किट) का मंचन किया गया।

सुरक्षा नियमों संबंधी हैंड बिल और इश्‍तेहार बांटे गए

संरक्षा सलाहकार, आरपीएफ और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने भी समपारपार करने वाले उपयोगकर्ताओं को उपयुक्‍त परामर्श दि‍या। पालन कि‍ए जाने वाले सुरक्षा नियमों संबंधी हैंड बिल और इश्‍तेहार समपार फाटकों पर जनता और सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच वितरित किए गए। जनउद्घोषणा प्रणाली का उपयोग सुरक्षा संदेशके प्रसारके लिए किया गया । लेवल क्रॉसिंग पर संरक्षा जागरूकता के लिए रोड शो का भी आयोजन किया गया।

Last updated: जून 4th, 2019 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।