Site icon Monday Morning News Network

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक

आसनसोल: पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल की राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍ की वर्ष 2019 की पहली ति‍माही बैठक आज अर्थात 18 मार्च 2019 को पी.के.मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई। आसनसोल मंडल के नवागत राजभाषा अधि‍कारी मधुसूदन दत्त ने समि‍ति‍ के सदस्‍यों का स्‍वागत कि‍या। दत्त ने बैठक में मंडल के सभी वि‍भागों में हो रहे राजभाषा वि‍षयक कार्यों का वि‍वरण प्रस्‍तुत कि‍या।

अपर मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल आर.के.बर्नवाल, ने अपने अभि‍भाषण में कहा कि‍ नवागत अधि‍कारी दत्त के नेतृत्‍व में राजभाषा की टीम और भी बेहतर कार्य करेगा। बर्नवाल ने शाखा अधि‍कारि‍यों से अनुरोध कि‍या वे अपने वि‍भाग में हिंदी जानने वाले कर्मियों को अपने सरकारी काम-काज हिंदी माध्‍यम से नि‍पटाने के लि‍ए प्रोत्‍साहि‍त करें और हिंदीभाषी क्षेत्र के कार्यालयों के साथ हिंदी में पत्राचार को बढ़ावें।

मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मि‍श्रा ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में कहा कि‍ सभी अधि‍कारी राजभाषा वि‍षयक मामलों को लेकर गंभीरता से काम करें। उन्‍होंने शाखा अधि‍कारि‍यों को नि‍देश दि‍या कि‍ लक्ष्‍यबद्ध होकर कार्य करें, अपने वि‍भागीय कार्यों के चार-पाँच प्रमुख मदों को प्राथमि‍कता के आधार पर चि‍ह्नि‍त करें और उन्‍हें हिंदी में कि‍या जाए। वि‍भि‍न्‍न आदेशों के प्ररूप को द्वि‍भाषी टेम्‍पलेट रूप में तैयार करें ताकि आवश्‍यकतानुसार सभी उनका प्रयोग कर सके। वे आवधि‍क नि‍रीक्षण के दौरान अपने अधीनस्‍थ वि‍भि‍न्‍न कार्यालयों में हिंदी माध्‍यम से हो रहे कार्यों को भी अपनी नि‍रीक्षण रि‍पोर्ट में शामि‍ल करें। और इसकी जानकारी राजभाषा वि‍भाग को भी उपलब्‍ध करायें। मंडल के सरकारी क्षेत्र में राजभाषा की प्रगति‍ और प्रसार सभी की सहभागि‍ता से ही संभव है।

बैठक के अंत में राजभाषा अधि‍कारी मधुसूदन दत्त ने उपस्‍थि‍त सदस्‍यों को धन्‍यवाद ज्ञापि‍त कि‍या।

इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक के अलावा, एम.के.मीना/व.मं.इंजीनियर/समन्‍वय, अभि‍षेक केसरवानी/व.मं.कार्मिक अधिकारी, एम.के. मिश्र/व.मं.सि. एवं दूरसंचार इंजीनियर, मनीष/व.मं.वि‍त्त प्रबंधक, एन.के.वर्मा/व.मं.इंजी./।, टी.के.माइती/व.मं.यां.इंजी., शांतनु चक्रवर्ती/ व.मं.परि‍.प्रबंधक, चि‍त्तरंजन झा/व.मं.वा.प्रबंधक, बी.एन. बास्‍की/व.मं.सामग्री प्रबंधक सहि‍त सभी शाखा अधि‍कारीगण उपस्‍थि‍त थे।

Last updated: मार्च 18th, 2019 by News Desk Monday Morning