Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल नगरनिगम ने व्यवसाइयों के नाक में दम कर रखा है

एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा है ट्रेड लाइसेंस का पूरा काम।
आसनसोल निगम की हालत इतनी पतली हो गयी है कि पूरे नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस का भार एक ही कर्मचारी के कंधे पर टिका है। जिसका नतीजा है कि व्यवसायी परेशान हो रहे है। काम धंधा छोड़ कर सारा दिन अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं ताकि उनकी बात सुनी जाए। बात भी क्या की कर्मचारियों की खुद की गलती जिसमें वे कुछ भर देते हैं बाद में उसे ठीक कराने के लिए व्यवसायी नगर निगम के चक्कर लगाते रहते हैं।
कर्मचारियों भी एक ही है और वो हैरान परेशान व्यापारियों से घिरा रहता है और खुद भी हैरान परेशान रहता है। कर्मचारी कितना परेशान रहता उसकी एक दो बानगी से समझ सकते हैं। एक व्यवसायी का उम्र शून्य दर्ज हो गया है और वो उसे ठीक करने के लिए परेशान है। एक व्यवसायी का ट्रेंड लाइसेंस आने वाले वर्ष तक के लिए वैलिड होना चाहिए तो वो बीते वर्ष तक के वैलिड कर दिया है। ऐसे अनेक अजीब अजीब तरह के परेशानियों से आसनसोल के व्यवसायी जूझ रहे हैं । तो यहां कहना गलत नहीं होगा कि आसनसोल नगर निगम ने व्यवसायियों को परेशान कर रखा है।

जिस काम के लिए कभी दस से अधिक कर्मचारी होते थे उसके लिए मात्र एक

ज्यादा दिनों की बात नहीं है । मात्र एक साल पहले तक ट्रेड लाइसेंस विभाग में दस से भी अधिक कर्मचारी बैठे रहते थे और व्यवसाइयों की समस्या कुछ मिनटों में हल हो जाती थी। लेकिन जब से नया नगर निगम सत्र शुरू हुआ है चीजें एकदम से बदल गयी है। विभाग में बस एक कर्मचारी है जो व्यवसायियों को बोरो कार्यालय भेज देते हैं। बोरो कार्यालय से घूम कर व्यवसायी फिर वहीं पहुँच जाते हैं। कई दिन, हफ्ते और कई महीनों तक छोटे छोटे काम के लिए भटक रहे हैं।

Last updated: जून 21st, 2022 by Pankaj Chandravancee