Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल के प्रतिष्ठित अधिवक्ता ने थामा भाजपा का दामन

 

कभी थे मंत्री मलय घटक का जूनियर । 1999 से तृणमूल में थे  सक्रिय

आसनसोल: पश्चिम बर्दवान जिला स्थित आसनसोल न्यायालय के प्रतिष्ठित अधिवक्ता सत्यजित अधिकारी ने शनिवार को कोलकाता स्थित भाजपा केन्द्रीय कमिटी नेता मुकुल रॉय के हाथो भाजपा का दामन थाम लिया| मौके पर मुकुल रॉय ने उन्हें सम्मान पूर्वक भाजपा का झंडा थमाया और उन्हें गले लगा कर सम्मानित किया| साथ ही आसनसोल क्षेत्र में सक्रिय होकर भाजपा को मज़बूत करने की बात कही|

तृणमूल के स्थापना वर्ष से ही थे सक्रिय तृणमूल कार्यक्रता

इस सन्दर्भ में सत्यजित अधिकार ने बताया कि वे वर्ष 1999 से तृणमूल में सक्रीय होकर कार्य किये हैं और पार्टी की अन्याय से लड़ने की विचार धारा से प्रेरित हुए थे| इसी दौरान वे जामुड़िया ब्लॉक 1 तृणमूल छात्र परिसद समेत तृणमूल युवा मोर्चा में सक्रिय रहे| तृणमूल आसनसोल अधिवक्ता सेल के सह-सचिव के पद पर बने रहे ।

अब तृणमूल की नीति माकपा से भी ख़राब हो चुकी है

हालाँकि वे बीते दिनों मंत्री मलय घटक के जूनियर भी रह चुके थे| उन्होंने कहा कि अब तृणमूल की नीति माकपा से भी ख़राब हो चुकी है। पूरे बंगाल में आज लुट-खसोट की राजनीति धड़ल्ले से जारी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की अन्याय से लड़ने की आदर्शो को मानते हुए मैंने अपने जीवन के 18 वर्ष तृणमूल को दिया, जो पूरा व्यर्थ हो गया| आसनसोल के कुछ नेता आज तानाशाह बन चुके है| हालाँकि अब तृणमूल का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। पश्चिम बंगाल का स्वर्णिम विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, ये बात आगामी पंचायत चुनाव तथा 2019 में जनता साबित कर देगी|

Last updated: मार्च 3rd, 2018 by Guljar Khan