Site icon Monday Morning News Network

इंदु प्रोजेक्ट लिमिटेड में कार्यरत असंगठित मजदूर संघ अनिश्चितकालीन धरना पर

धनबाद: आज इंदु प्रोजेक्ट लिमिटेड मूनिडिह में कार्यरत असंगठित मजदूर संघ के धरने का छठा दिन है। धनबाद प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप सिंह चौधरी के साथ आये युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने पश्चिमी झरिया क्षेत्र मूनिडिह गेट मजदूरों को संबोधित किया। और इंदु कंपनी से कहा कि असंगठित मजदूरों की मांगे जायज़ है और उन्हें पूर्व की भाँति नियोजन दो। इंदु प्रोजेक्ट लिमिटेड में कार्यरत लगभग 133 मजदूरों को 5 जनवरी 2019 को कार्य से बैठा दिया है।आज हिंदू प्रोजेक्ट लिमिटेड मुनिडीह में कार्यरत असंगठित मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आज धरना के छठा दिन है।

कंपनी ने इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट 1947 का उल्लंघन किया : मजदूर संघ

दिलीप सिंह ने कहा कि इंदु प्रोजेक्ट लिमिटेड ने लेबर सप्लाई के तौर पर कार्यरत लगभग 133 मजदूरों को 5 जनवरी से बैठा दिया है और कहा है कि अब उन्हें पेटी काॅन्ट्रैक्टर के अंदर काम करना होगा बगैर नोटिस दिए बैठा देने पर मजदूर धनबाद प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप से सहयोग लेने पहुँचे जिस पर धनबाद प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप ने इंदु प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक महोदय को 29 जनवरी 2019 को चिट्ठी लिखकर कहा कि आप ने बगैर नोटिस दिए मजदूरों को बैठा दिया है आपको 3 महीने का नोटिस देना चाहिए था जिसे आपने नहीं करके इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट 1947 का उल्लंघन किया है एवं तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। सभी श्रमिकों को तीन-तीन महीने का वेतन दीजिए क्योंकि श्रमिकों का अंडरग्राउंड में 190 दिनों की उपस्थिति हो चुकी थी इसलिए माइन्स एक्ट के तहत 15 दिनों की हाजिरी पर एक दिन जो छुट्टी का प्रावधान है वह आपके यहाँ बकाया है उसे जोड़ कर श्रमिकों का भुगतान करें। उसमें सीएमपीएफ़ में की गई कटौती का दुगुना 8.5 प्रतिशत शुद्ध के साथ भुगतान करें। चेतावनी दिया था कि 15 फरवरी दो 19 तारीख तक श्रमिकों को वापस काम पर ससम्मान नहीं लिया गया और बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो श्रमिक बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को मजबूर हो जाएँगे और ऐसी स्थिति में औद्योगिक अशांति हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2019 by Pappu Ahmad