Site icon Monday Morning News Network

भाजपा के इशारे पर असम में पाँच बँग्ला भाषियों की निर्मम हत्या – मोoअरमान

सालानपुर तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार की संध्या रूपनारायणपुर बस स्टैंड के समीप आसाम में हुए पाँच बँग्ला भाषियों की निर्मम हत्या को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य मोo अरमान ने कहा कि जबसे आसाम में भाजपा की सरकार का गठन हुआ है, तब से बँग्ला भाषियों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रही है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को आसाम के तिनसुखिया में पाँच बँग्ला भाषियों की निर्मम हत्या कर दी गई और वहाँ की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है, जो सरासर लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने सभा के माध्यम से दोषी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही मामले को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए वहाँ की सरकार को हत्या के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा अब गंदी राजनीति पर उतर आई है और उनके ही इशारे पर मासूमों की हत्या की जा रही है।

2019 अब नजदीक है और भाजपा को अपनी हार स्पस्ट दिखाई दे रही है, फलस्वरूप बोखलाए भाजपा के नेताओं के इशारे पर बँग्ला भाषियों की हत्या की जा रही है। मौके पर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय, जनार्धन मंडल, असीम घोष, रुमेली दास, सुलेखा दास, रितिका सिंह, सुजीत मोदक समेत अन्य उपस्थित थे।

फ़ोटो-कौशिक मुखर्जी

Last updated: नवम्बर 2nd, 2018 by Guljar Khan