Site icon Monday Morning News Network

मौत की घाटी दानुआ घाटी में ट्रेलर पलटते ही लोग मदद की जगह लूटने लगे चावल से भरे बोरी को

दनुआ घाटी में शनिवार को भी रफ्तार का कहर जारी रहा, मालूम हो की दनुआ घाटी के हथिया बाबा मंदिर के पास चावल लदा टेलर वाहन को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में टेलर वाहन के उप चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही जहां कुछ लोगों ने घायल को मदद करने के उद्देश्य तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक अस्पताल चौपारण भिजवाया, वहीं कई लोगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए बगल में पड़े मृत उप चालक के पास से ही टेलर में लदे चावल को लूटने की होड़ लगी रही। वही गनीमत रही कि सूचना पाते ही चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को कब्जे में कर अंता परीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया, वहीं मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2023 by Aksar Ansari