Site icon Monday Morning News Network

34 वर्षों में जो काम माकपा नहीं कर पाई तृणमूल ने कम समय में कर दिखाया – मंत्री अरूप

सांकतोड़िया :- आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 105 स्थित डिसरगढ़ में 70 लाख रूपये की लगात से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के जनकल्याण विभाग और युवा मामलों सह खेलकूद मंत्री अरूप विश्वाश ने फीता काटकर किया. मौके पर आसनसोल नगरनिगम के मेयर जीतेन्द्र तिवारी,उप मेयर तब्सुम आरा ,कुल्टी बिधायक उज्जवल चट्टर्जी ,तृंका के जिला अध्यक्ष शिवदासन दासु , पूर्णशशी राय ,कुल्टी ब्लॉक अध्यछ महेश्वर मुखर्जी , बोरो चेयरमैन संजय नोनियां,स्थानीय पार्षद अभिजीत आचार्य (बाप्पा )104 नंबर वार्ड के पार्षद इन्द्राणी आचार्या,सुबल चक्रबर्ति ,अपराजित बनर्जी ,सहित सभी वार्ड के पार्षद मौजूद थे ।

तृणमूल भाजपा जैसी भाषणबाजी नहीं करती है : अरूप विश्वास

सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री अरूप विश्वाश ने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा की तृणमूल भाजपा जैसी भाषणबाजी नहीं करती है बल्कि काम करती है !कहा की भाजपा के एक नेता सिर्फ भाषण देते हैं और एक नेता गीत संगीत गाता चलता है !कुल्टी जलप्रकल्प के बारे में कहा की इस पर 250 करोड़ रूपये खर्च आये हैं इससे कुल्टी अंचल के प्रत्येक घर में जल पहुंचेगा !माकपा पर आरोप लगाते हुए कहा की 34 वर्षों में जो काम माकपा नहीं कर पाई तृणमूल ने कम समय में कर दिखाया । उन्होंने कहा की माकपा ने सिर्फ लोगों के बीच ख्वाव दिखाता रहा है। काम नहीं किया तृणमूल कांग्रेस सिर्फ चुनाव जीतने के मकसद नहीं रखता बल्कि जनता के बीच काम करना सीखा है । उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी ने गरीबों के बीच कम पैसे में अनाज और छात्र छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल दिया है ।

बंगाल को भारत में एक नंबर पर पहुंचाएंगे

भाजपा सरकार ने कालाधन लाकर सभी के बैंक खाते में 15 लाख रूपये देने के बात कहा था आजतक किसी के खाते में एक पैसा नहीं आया इसके अलावे आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा था की प्रत्येक वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे परन्तु दो सौ लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाए। उन्होंने वायदा किया कि वर्ष 2019 तक आसनसोल और कुल्टी अंचल में कोई भी घर ऐसा नहीं होगा जहाँ पानी नहीं पहुंचेगा । श्री विश्वाश ने मेयर जीतेन्द्र तिवारी से ऐसी व्यवस्था करने को कहा जिसमें निगम के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त जाँच ,डायविटीज जाँच ,और ब्लड प्रेशर की दवा मुफ्त प्राप्त हो। उन्होने कहा कि बंगाल को भारत में एक नंबर पर पहुंचाएंगे ।

आने वाले दिनों में हम कुल्टी का स्वरूप बदल देंगे : जितेंद्र तिवारी

मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने कहा की ममता बनर्जी के उन्नयन मूलक कार्य का परिणाम है कि बिना पानी के भी हम कुल्टी में चुनाव जीतते आये हैं । पेयजल प्रोजेक्ट के लिए कहा कि आमरूल के तहत नई योजना बनाई गई है । पर केंद्र की भाजपा सरकार ने शर्त लगा दिया की इस प्रोजेक्ट पर जितना लागत आएगा उसमे 20 प्रतिशत आसनसोल नगरनिगम को देना होगा। इस पर हमने लोगों से टैक्स की मांग की और कहा कि आप टैक्स चूका दें क्योंकि भाजपा प्रोजेक्ट को रोकना चाहती है । कुल्टी के लोग लाइन लगाकर टैक्स का पैसा दिये और 22 करोड़ रूपये जमा हो गए । शर्त के अनुसार देय 50 करोड़ रूपये में से बाकि रूपये प्रदेश सरकार ने दिया और जलप्रकल्प शुरू हो गया । बाध्य होकर केंद्रीय सरकार ने स्वीकृत राशि दी । उन्होंने वादा किया कि हमारे पास युवा टीम है। आने वाले दिनों में हम कुल्टी का स्वरूप बदल देंगे।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2017 by News Desk