Site icon Monday Morning News Network

अरूप विश्वास ने किए माँ कल्यानेश्वरी के दर्शन , कई योजनाओं का किया उदघाटन

कल्यानेश्वरी मंदिर से पूजा अर्चना कर बाहर निकलते मंत्री अरूप विश्वास, मेयर जितेंद्र तिवारी एवं अन्य तृणमूल कर्मी

कल्यानेश्वरी मंदिर से पूजा अर्चना कर बाहर निकलते मंत्री अरूप विश्वास, मेयर जितेंद्र तिवारी एवं अन्य तृणमूल कर्मी

कल्यानेश्वरी: पश्चिम बंगाल सरकार के पी डब्लू डी ,यूथ सह खेल मंत्री अरुप विश्वास  बुधवार को कल्यानेश्वरी पहुचे जहाँ उन्होंने सर्व प्रथम माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। मंत्री के आगमन को लेकर कुल्टी विधानसभा तथा बराबानी विधानसभा से हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता की भीड़ मंत्री अरुप विश्वास  के स्वागत को पहुँचे थे।

कड़ी सुरक्षा में मंत्री ने की पूजा अर्चना

साथ ही कुल्टी समेत सलानपुर पुलिस ने कल्यानेश्वरी क्षेत्र को पहले से ही सुरक्षा घेरा में ले लिया था।  11:30 बजे मंत्री अरुप विश्वास  के आगमन पर, पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष बी, शिवदासन दासू, आसनसोल नगर निगम मेयर सह पाण्डेस्वर विधायक जितेंद्र तिवारी, कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी , उप मेयर आसनसोल नगर निगम तबस्सुम आरा, कल्यानेश्वरी तृणमूल आंचलिक सभापति बूढा खान, खालिद खान, एम आई सी मीर हासिम तथा पूर्णशशि रॉय ने भव्य स्वागत किया।

आसनसोल नगर निगम द्वरा निर्मित कम्युनिटी शोचालय का समेत गेस्ट हाउस की रखी आधारशिला

कल्यानेश्वरी मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर आसनसोल नगर निगम द्वरा निर्मित कम्युनिटी शौचालय का मंत्री श्री अरुप विश्वास ने उद्घाटन किया । साथ ही सैलानियों के लिए भव्य गेस्ट हाउस का शिलान्यास किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मंत्री अरुप विस्वास ने कहा कि में कुछ दिन पूर्व माँ कल्यानेश्वरी मंदिर में पहुचा था। जहाँ मंदिर कमिटी द्वरा क्षेत्र की विकास हेतू निवेदन किया गया था। आज उसी आलोक में सार्वजनिक शौचालय, तथा भव्य गेस्ट हाउस की नींव रखी गई है। उन्होंने माँ कल्यानेश्वरी और मैथन डैम के विकास पर जोर देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों सैलानी और श्रद्धालु पहुँचते है। जिनको सुविधा देनी हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही इस योजना से क्षेत्र के दर्जनों बेरोज़गार युवा को जीविकोपार्जन भी होगी।

हमें कोई हिन्दुत्व का पाठ न पढ़ाये : अरूप विश्वास

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जात-पात भेद भाव का राजनीतिक में कोई स्थान नही है। महज वोट के लिए हिन्दू मुस्लिम को लड़ाना ओछी राजनीति है। सच्चा हिन्दू वही है जो अपना धर्म को निभाने के साथ-साथ दूसरे धर्मों का भी सम्मान करें, पश्चिम बंगाल के हर घर मे माँ दुर्गा की पूजा होती है, हमे कोई हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाये।  कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी तथा आसनसोल मेयर जितेंद्र तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुल्टी के एक -एक घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना सराहनीय है। माँ-माटी-मानुष की सरकार में चारों ओर विकास हो, लोगों को रोजगार मिले यही माननीय मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का लक्ष्य है।

हिंदी भाषा की अवहेलना, बना मज़ाक का पात्र

आसनसोल नगर निगम द्वरा मंत्री जी के आगमन पर स्वगात हेतु विभिन्न स्थानों पर लगाई गई होर्डिंग और साइन बोर्ड पर हिंदी भाषा महज मज़ाक की पात्र बनकर रह गई। आसनसोल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन लिखने वाले ने इस शब्द की धज्जियां उड़ा कर रख दी। हालांकि यह कोई नई बात नही है इसके पूर्व में भी आसनसोल नगर निगम द्वरा कई बार हिंदी भाषा को लेकर कई विवादित होर्डिंग हटाई जा चुकी है। इसके बावजूद भी लेखनीय भाषा मे कोई सुधार नही हुई।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2017 by Guljar Khan