Site icon Monday Morning News Network

कल्पतरु मेला में मंत्री अरूप विश्वास का फोटो लगाने पर कांग्रेस का हमला

दुर्गापुर: दुर्गापुर के गैमन ब्रिज के समीप कलपतरु मेला का आयोजन तृणमूल कांग्रेस की ओर से की गई है जिसमें राज्य के मंत्री अरूप विश्वास का कटआउट लगाया गया है। अरूप विश्वास का कटआउट लगाने को लेकर विरोधी दल ने हमला किया कि सार्वजनिक मेला को राजनीतिक मेला बनाया जा रहा है। यह मेला विगत कुछ सालों से दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजन किया जाता था । अभी तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है जिसके चलते इलाके के लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है ।

पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के नेता देवेश राय ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी मेला सार्वजनिक मेला होती है वहां राजनीतिक रंग नहीं लगाया जा सकता मगर इस मेला में विभिन्न जगहों पर अरूप विश्वास का कटआउट लगाया गया है। इसके अलावा मिष्ठान उत्सव में भी अरूप विश्वास का कटआउट लगाया गया था जिसको लेकर सिटी सेंटर वासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। उन्होने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम के गेट के समक्ष भी अरूप विश्वास का कटआउट लगाया हुआ है । जहां ममता बनर्जी का कटआउट होना चाहिए वहां अरूप विश्वास का कटआउट लगाकर आसनसोल के नेता अपने को महान समझ रहे हैं । अरूप बिस्वास का कटआउट लगाने को लेकर कहां जा रहा है कि अगर लगाना ही है तो इस क्षेत्र के मंत्री मलय घटक का भी कट आउट लगाना चाहिए । दुर्गापुर के प्रमुख नेता ने नाम ना बता कर कहा कि आसनसोल के नेता उन्हें महान समझ रहे हैं इसलिए ममता बनर्जी को छोड़कर उन्हीं का कटआउट लगा रहे हैं । तृणमूलकर्मियों में भी कटआउट लगाने को लेकर काफी आक्रोश का माहौल है मगर कोई खुलकर सामने बोलना नहीं चाहते।

Last updated: जनवरी 10th, 2018 by Durgapur Correspondent