Site icon Monday Morning News Network

ममता ने बंगाल में बहाई विकास की गंगा – मंत्री अरूप

रैली करते मंत्री अरूप विशवास

सालानपुर -विकास का नाम, जनता का दुःख दर्द और साथ का नाम ममता बनर्जी है। जिसके कारण ही आज बंगाल में साम्प्रदायिक पार्टी को जनता ने नकार दिया है। उक्त बातें राज्य के खेल मंत्री सह पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला पर्वेक्षक अरुप विस्वास ने बुधवार को सलानपुर ब्लॉक स्थित अचड़ा ग्राउंड से रूपनारायनपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय तक रोड शो के दौरान कही. उन्होंने कहा कि वामफ्रंट ने जो राज्य में 34 वर्षों तक नहीं किया उसे पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सात वर्षों में ही कर दिखया है। हर ओर विकास कार्य की गंगा बह रही है। किंतु विरोधियों को विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें सिर्फ जात-पात और धर्म की राजनीति से जनता को भ्रमित करना है। मीडिया कर्मियों द्वारा विरोधियों को नामांकन नहीं करने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि विरोधियों को नामांकन में कोई असुविधा हो रही थी तो मुझे बताते में स्वयं उनलोगों की नामांकन में सहायता करता। कार्यक्रम तथा रोड शो में हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल व जनसैलाब उमड़ पड़ा था। सलानपुर व रूपनारायनपुर क्षेत्र में लगभग 1 घंटे तक ट्रैफिक थम गई थी। जिसे नियंत्रण करने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय, कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी, बाराबानी तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय, मोo अरमान,भोला सिंह, जेपी सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव, शशी पांडेय समेत भारी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे।

Last updated: मई 2nd, 2018 by Guljar Khan