भूतगारिया मोड़ पर ‘आवर स्प्रिट बी प्रोफेशनल फॉर लाइफ’ किताब का विमोचन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के हाथों से हुआ। बतौर अतिथि झरिया विधायक के साथ झामुमो के मदन राम, प्रीतम रवानी, श्रवण राम, राहुल मिश्रा,एवं बोर्रागढ़ थाना प्रभारी शौरभ चौबे उपस्थित थे।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एक पत्रकार भाई आज लेखक बन गए है, और मुझे विश्वास है कि अरुण कुमार की यह पुस्तक सभी वर्ग के लिए एक प्रेरणा का काम करें।
इस मौके पर मंडे मॉर्निंग के प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपनी शुभकामनायें लेखक अरुण कुमार को दी एवं शौरभ चौबे प्रभारी बोर्रागढ़ ने कहा कि यह पुस्तक सभी के लिए एक प्रेरणा का काम करेंगी और अरुण कुमार बधाई के पात्र है बधाई देने में कई पत्रकार बंधु व कई सामाजिक वर्ग के लोग मौजूद थे।
इस मौके पर अशोक कुमार, अवधेश कुमार श्रवण कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार श्रीकांत कुमार, दिलीप कुमार, पप्पू अहमद, अहसान अंसारी, एवं कई लोग मौजूद थे।