Site icon Monday Morning News Network

नेशनल आर्ट उत्सव में कला प्रदर्शन के बाद सम्मानित हुए देश भर के शिल्पकार

लिकानंद कालेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्सव का समापन पुरष्कार वितरण एवं सम्मान समारोह रविवार की रात कालिकानंद आश्रम प्रांगण में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पश्चिमवंगाल , उड़ीसा, झारखंड , बिहार, एवं हैदराबाद सहित विभिन्न राज्यो से आये राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त 25 चित्रकारों सहित विभिन्न राज्यो के कॉलेज एवं बिस्वविद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ।

तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्सव के दौरान चित्रकला प्रदर्शनी के साथ कार्यशाला के साथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस अवसर परउड़ीसा के धौली आर्ट कालेज के प्राचार्य पंचानंद शामल को कला के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के लिए कला रत्न अवार्ड देकर विभूषित किया गया । साथ ही उड़ीसा के देवेंद्र महाराणा, पीबि गणेश, रबिन्द्र महाराणा, झारखंड के सरोज कुमार मिश्रा, डॉ० पशुपति नाथ पांडेय, रीमा सिन्हा, सुदीप सिन्हा, हैदराबाद से आये एम रमेश, पश्चिम बंगाल के आलोक राय, अशरफ खान, संदीप बारी , प्रताप प्रसाद, सुरजीत गिरी , सूरज केशरी, अमिताभ चटर्जी, अबन्ति महाराणा, प्रियंका अचार्य, पिऊ राउत, मोनिषा सरकार , सौरभ राय , तारक दास, मिथुन मंडल, शेखर , कार्तिक देशहीत 21 कलाकारों को कला अचार्य से सम्मानित किया गया ।

पुरष्कार वितरण कालिका नंद कालेज के प्रिंसिपल अजय महतो एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव आरके चौबे के हाथों समानित किया गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल एवं कालेजो के लिए आमंत्रित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था । सफल प्रतिभागियो को ट्रॉफी , मोमेंटो , मैडल एवं मानपत्र देकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथियों में सलानपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज पवित्र कुमार गांगुली, कालेज के सचिव एस एन बनर्जी , कुल्टी मदद फाउंडेशन के संरक्षक एसएस चौबे बिशेस रूप से मौजूद थे ।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2019 by Guljar Khan