Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद में 83 व्यक्तियों पर धारा 107 लगा, जानिए क्या है यह !

loyabad police station

लोयाबादः-धनबाद अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव को लेकर लोयाबाद थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहने को लेकर धारा 107 लगाई गई। जिन पर धारा 107 लगे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं।

रवि चौबे, राजु नोनियाँ, मिस्टर खान,राजकुमार महलो,असलम मंसूरी, जय प्रकाश नोनियाँ, शमशेर आलम,संतोष महतो,राहुल चौहन,धुव्र महतो,आंनद कुमार, राजदेव यादव,रियाज आलम,सुरेश यादव, निलु चौहान, सुरेश प्रसाद यादव,अभिमन्यु नोनियाँ, हाकिम खान,रौशन पासवान, मुस्किम अंसारी, अनवर मुखिया, निरज पांडे, त्रिलोकी मिश्रा,विनोद कुमार, नागेंद्र कुमार, श्याम सुंदर, सोनू झा,केदार पासवान, रामाशंकर महतो,बीएन पांडे, अवधेश सिंह, विभुति सिंह, हरिकेश यादव,मुन्ना यादव,मनोज पासवान, दिनेश रवानी, हरेन्द्र चौहान, अरूण चौहान, निर्मल चौहान, मिंटु चौहान, राहुल यादव,सूरज मंडल,छोटु चौहान, कृष्णा चौहान, सुजित चौहान, मंटू चौहान, सुरज रवानी, राजु चौहान, संजु भुइँया, सर्वश्रेष्ठअंसारी, छोटु यादव,रोहित भुइँया, संजीत चौहान, रवि यादव,मंटु महतो,सोहन महतो,संतोष महतो,विनोज पासवान, उमेश पासवान, जितु वर्णवाल ,समसुद्दीन अंसारी, मुमताज अंसारी,सुरज चौहान, प्रकाश चौहान, रवीन्द्र चौहान, संजय चौहान, मानस चटर्जी, राजेंद्र रविदास,कामता त्रिगुनाइत,मनोज मुखिया,निसार अहमद,निसार मंसुरी, सलीम,गौतम रजक,प्रकाश नोनियाँ, शिवशंकर प्रसाद, टोलु सिंह, जलाल अंसारी, फिरोज कुरैशी, नितु चौधरी,आदि पर 107 के तहत कार्यवाही कि गई है। सभी को 27/3/19 को अनुमंडल दण्डाधिकारी के न्यायालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

पाठकों को बता दें कि धारा 107 किसी व्यक्ति पर तब लगाया जाता है जब प्रशासन को ऐसा लगे कि अमूक व्यक्ति से शांति व्यवस्था को खतरा है। उस परिस्थिति में धारा 107 लगे वादी को एक बॉण्ड भरकर आश्वासन देना होता है कि वे शांति भंग नहीं करेंगे अन्यथा उनपर मुकदमा चलेगा । धारा 107 की मियाद छः महीने होती है। उसके बाद यह स्वतः समाप्त हो जाता है । यूं तो धारा 107 शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए है लेकिन कई बार इसका दुरुपयोग भी होता है और अकारण लोगों को परेशान भी किया जाता है।

Last updated: मार्च 19th, 2019 by Pappu Ahmad