Site icon Monday Morning News Network

पानागढ़ के होटल से गिरफ्तार महिला को ले जायेगी पंजाब पुलिस

पहली गिरफ्तारी के बाद दोनों महिलाओं को दुर्गापुर अदालत ले जाती पुलिस

दुर्गापुर की अदालत से ट्रांजिट रिमांड नहीं ले पायी पंजाब पुलिस

दुर्गापुर(29/11/2017): पानागढ़ के एक होटल से आग्नेयास्त्र एवं नशीला पदार्थ रखने के संदेह के मामले में गिरफ्तार हनप्रित कौर एवं मनप्रीत कौर को आसनसोल महिला जेल से बुधवार दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया। दोनों महिला आरोपियों को ट्रांजिड रीमांड पर लेने के लिए पंजाब एसटीएफ दुर्गापुर अदालत पहुची थी। सुनवाई के दौरान दुर्गापुर के एसीजीएम अदालत ने दोनों महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया, एवं आरोपी जगदीश सिंह की जमानत नामंजूर कर छह दिसंबर तक दुर्गापुर अनुमंडलीय जेल भेजने का निर्देश दिया। न्यायधीश के फैसले से फिलहाल पंजाब से आई एस टीएफ टीम को दोनों महिलाओं को दुर्गापुर से ही ट्रांजिड रिमांड पर ले जाने का प्रयास आसफल रहा।

आसनसोल महिला जेल से छूटते ही गिरफ्तार करेगी पंजाब पुलिस

अब पंजाब पुलिस को दोनों महिलाओं को आसनसोल महिला जेल से छूटते ही पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर वहां से पंजाब ले जायेगी. उनके खिलाफ पंजाब में नशीला पदार्थ की तस्करी करने के केस दर्ज हैं . अन्य आरोपी जगदीश सिंह की 6 दिसंबर को दुर्गापुर अदालत में पेशी है . उसी दौरान पंजाब पुलिस को जगदीश को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अर्जी दुबारा पेश करनी होगी।

सीआईडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की थी गिरफ्तारी

पिछले दिनों पानागढ़ के होटल में सीआईडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर जगदीश सिंह एवं साथ में हनप्रीत कौर और मन प्रीत कौर को अग्निअस्त्र के साथ गिरफ्तार किया था , वहीं सीआईडी को चकमा दे कर गिरोह का एक साथी तरणवीर सिंह फरार हो जाने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई । सीआईडी ने जगदीश सिंह एवं दोनों महिला आरोपियों को दुर्गापुर अदालत में पेश कर प्रथम बार तीन दिनों का रिमांड पर लिया था. उसके बाद दोनों महिलाओं को जेल भेज कर जगदीश सिंह को दुबारा पांच दिन का रिमांड पर लिया गया। 8 दिनों के रिमांड शेष होने के बाद सीआईडी ने जगदीश को दुर्गपुर अदालत को सौप दिया। जहाँ उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया .

Last updated: नवम्बर 29th, 2017 by Durgapur Correspondent