Site icon Monday Morning News Network

पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे लोग, नगर निगम, पीएचडी व एलएनटी एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

लोयाबाद नगर निगम, पीएचडी व एलएनटी के चक्कर में करीब एक लाख की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है। लोयाबाद, पुटकी, सियालगुदरी क्षेत्र में पानी नहीं चलने से हाहाकार मचा है । क्षेत्र में 15 दिनों से पानी की सप्लाई पड़ी है। लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है । लोयाबाद व सियालगुदरी जलमिनार से की जाने वाली सप्लाई ठप पड़ने से लोयाबाद व आस-पास की लाखों की आबादी भीषण जल संकट से जूझ रही है ।

वाटर सप्लाई ठप पड़ने से लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे है। क्षेत्र में पीट वाटर का भी यही हाल है । एक ओर जहाँ पानी सप्लाई ठप होने से क्षेत्र के लाखों की आबादी पानी के लिए तरस रही है दूसरी ओर लोगों को पानी मुहैया कराने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है । लोग पानी खरीद कर पीने के लिए विवश है। लोयाबाद में कई वर्षों के इंतजार के बाद जलमिनार से पानी की सप्लाई शुरू हुई थी परंतु इससे भी निर्बाध पानी आपूर्ति नहीं होने से लोगों में मायूसी छाई है ।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पत्र लिखा गया है अनुमति मिलेंगी तो पैसा मिलेगा। अभी तक एलएनटी कंपनी द्वारा पीएचडी विभाग को जलमिनार हैंडओभर नहीं किया गया है। एलएनटी कंपनी को पैसे नहीं दिए जा सकते हैं। हैंडओभर के बाद संचालन के लिए टेंडर निकाला जाएगा। जब तक एलएनटी कंपनी द्वारा पीएचडी को हैंडओभर नहीं दिया जाएगा तब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। – चंद्र मोहन कश्यप, नगर आयुक्त, धनबाद

बताया जाता है कि दशकों के इंतजार के बाद लोयाबाद क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करोड़ों की लागत से जलमिनार बनाया गया। निगम द्वारा पानी कनेक्शन के लिए लोगों से कनेक्शन शुल्क भी लिया गया। निगम द्वारा इसका ठेका एलएनटी कंपनी को दिया गया था। एलएनटी कंपनी द्वारा काम पूरा कर इसका जिम्मा पीएचडी विभाग को सौंपना था परंतु अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। अब निगम, पीएचडी व एलएनटी कंपनी के चक्कर में आम लोग पीस रहे हैं।

कहा जा रहा है कि एलएनटी कंपनी के कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है । वेतन नहीं दिए जाने के कारण कर्मी पानी सप्लाई नहीं कर रहे हैं। जिस कारण पानी उपलब्ध रहने के बावजूद पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है और लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।

Last updated: जुलाई 10th, 2020 by Pappu Ahmad