Site icon Monday Morning News Network

प्रोफेसर दिग्विजय सिंह के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम में लगभग छः हजार लोग हुये लाभान्वित

कोरोना महामारी के इस भयावह स्थिति से आज पूरा विश्व प्रभावित है। वहीं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह काफ़ी दुःखदायी समय है। इस समय देश में विभिन्न समाज सेवी संस्था के द्वारा यथासम्भव सहयोग किया जा रहा है।

प्रोफेसर दिग्विजय सिंह जी के आर्थिक सहयोग के कार्यक्रम में आज लगभग छः हजार लोग लाभान्वित हुए ।

कुआर्डि कोलियरी बारह नम्बर शिव मंदिर प्रांगण में प्रोफेसर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम राय, डाक्टर बुद्धदेव घोष, शिक्षक रामानंद ठाकुर के सरहानीय प्रयास से सभी समुदायों के जरूरतमंद , दिव्यागं सहित पचास से अधिक लोगों के बीच चावल, दाल आलु का वितरण किया गया।

इस सेवा कार्यक्रम में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश को पालन किया गया सोशल डिस्टेंसिग के नियम को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था की गई।

इस सेवा कार्यक्रम में रंजीत राय, सिकन्दर मिस्री, जमशेर खान,मंजीत राय,आकाश सिंह, प्रमोद गोप ने अपना बहुमूल्य समय दिया ।

Last updated: अप्रैल 20th, 2020 by Sanjit Modi