Site icon Monday Morning News Network

छापामारी में जब्त 25 टन कोयला थाने से हुआ गायब, मामले को दबाने में लगी है पुलिस

लोयाबाद थाना में डीएसपी मुकेश कुमार

लोयाबाद पुलिस द्वारा छापामारी में ईदगाह से जब्त 25-30 टन कोयला थाने से गायब हो गया है। कोयला बीसीसीएल को भी नहीं लौटाया गया है। इतनी भारी मात्रा में कोयला आखिर कहाँ गया, इस विषय पर चर्चा का बाजार गर्म  है । झरिया के जलते कोयला खदानों की तरह ही यह मुद्दा भी अब सुलग रहा है और इसकी आंच बहुत ऊपर तक जा रही है।

11 मार्च को एक छापामारी में जब्त हुआ था कोयला

मामला लोयाबाद थाना से जुड़ा है।  11 मार्च को लोयाबाद पुलिस ने लोयाबाद छह नंबर ईदगाह स्थित एक खंडहरनुमा भवन से करीब 25 से 30 टन कोयला जब्त किया था। सभी स्टीम ग्रेड (उच्च श्रेणी ) का कोयला था। मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया था । कांड संख्या 20/2020 में दर्ज तीन लोगों को नामज़द भी किया गया। हालांकि अभी तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और अब जब्त कोयला भी पुलिस की गिरफ्त से आजाद हो चुका है।

गायब हुये स्टीम ग्रेड का कोयले  को जानकार कोकिंग कोल बता रहे है। जिसकी कीमत करीब 08 हजार रुपये प्रति टन बताया जा रही है। इस हिसाब से करीब दो लाख का कोयला लोयाबाद थाना से गायब हुआ है।

टालमटोल कर रही है पुलिस

सवाल पर पुलिस टालमटोल कर रही है। कभी पुलिस कह रही है कि कोयला थाने में मौजूद है तो कभी कह रही हैं कि कोयला जल गया। हद तो तब हो गयी जब बुधवार को लोयाबाद थाना पहुँचे डीएसपी मुकेश कुमार ने इस संबंध में कहा कि कोयला गायब होने की जानकारी नहीं है और इसमें कोई शिकायतकर्ता भी नहीं है। अब डीएसपी साहब को कौन बताए कि चोरी जब थाना से हुआ है तो बाहर से कोई शिकायत करने क्यों आएगा।

थानाप्रभारी कोयला थाना परिसर में ही होने का दावा कर रहे हैं

मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोयला जब्त किया गया था। मामला दर्ज किया गया है। उसकी जब्ती सूची भी बनाई गई । वह कोयला थाना परिसर में ही है।उन्होंने कहा कि जब वरीय अधिकारियों के द्वारा जांच की जाएगी तो दिखाएंगे कि कोयला कहां पर रखा हुआ है।

25 टन कोयला थाना परिसर में कहाँ छुपाया गया है , यह भी एक रहस्य है

यदि लोयाबाद थानाप्रभारी के दावे को माने तो 25 टन कोयला थाना परिसर में ही है । हालांकि समाचार लिखे जाने तक लोयबाद के पत्रकारों को पूरे थाना परिसर में कुछ कूड़े के ढेर के अलावा कहीं भी कोयला दिखा नहीं ऐसे में थानाप्रभारी ने 25 टन कोयले को कहाँ छुपा कर रखा है यह भी एक रहस्य है ।

बीसीसीएल कर सकती है शिकायत

हालांकि इस मामले में बीसीसीएल शिकायत कर सकती है । कोल इंडिया के नियमों के तहत सभी तरह के अवैध और बेनामी कोयले के मालिक कोल इंडिया और उसकी आनुषंगिक इकाई होगी । लोयाबाद थाने में माजूद कोयला एक छापामारी में जब्त किया गया था और नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई थी इस लिहाज से कोयले का मालिक बीसीसीएल हुआ और यह राष्ट्रीय संपत्ति थी।

पत्रकारों के दबाव में डीएसपी मुकेश कुमार ने केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह को थाने से कोयला गायब होने के मामले में जाँच करने का आदेश तो दे दिया है लेकिन रवैये से ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि कोई कार्यवाही भी होगी ।

Last updated: जून 3rd, 2020 by Pappu Ahmad