Site icon Monday Morning News Network

माँ की हत्या के बाद आरोपी पुत्र ने भी कर रखी थी आत्महत्या की तैयारी

आरोपी पुत्र बिशु

सालानपुर -सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर पश्चिम रंगामटिया ग्रीन पार्क स्थित माँ की पुत्र द्वारा निर्मम हत्या के मामले में पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए मृतिका नियोती साहा के छोटे पुत्र विश्वनाथ साहा उर्फ़ बिशु ने अपने रिमांड अवधि में कई सनसनीखेज खुलासा किया है| सूत्रों की माने तो माँ की निर्मम हत्या के बाद बिशु भी आत्महत्या की फ़िराक में था, किन्तु पुलिस द्वारा आरोपी को समय रहते ही हिरासत में ले लेने के बाद आत्महत्या की योजना विफल हो गयी, बताया जाता है कि बिशु ने आत्महत्या के लिए एक पत्र भी लिखा था, अब वो पत्र पुलिस के हाथ लग चुकी है, जिसमें आरोपी ने अपने एक-एक गुनाह का जिक्र किया है|

क़ानूनी जानकारों की माने तो आरोपी पुत्र बिशु ने अपनी माँ की हत्या की इस पत्र में अगर पूरी कहानी लिख डाली है, तो हेंडरायटिंग एक्सपर्ट से मेच कराये जाने के बाद यह साक्ष्य उन्हें फ़ासी की सजा तक दिला सकती है| बताया जाता है कि आरोपी बिशु द्वारा आत्महत्या पत्र में माँ द्वारा दोनों भाइयों के साथ भेद भाव का भी जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि माँ सिर्फ बड़े भाई अशोक साहा को ही लाड़ प्यार और तरजीह देती थी, उनकी माली हालात ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी माँ से रुपय की मांग की थी, अलबत्ता वो परेशान होकर माँ की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या करने का मन बना चुका था और पत्र में मृत्युप्रांत जायदाद में से कुछ हिस्सा अपनी पत्नी और बच्चों को देने की ख्वाहिस जाहिर किया गया था|

इधर पुलिस रिमांड में आरोपी विश्वनाथ साहा को पूरी घटनाक्रम का रीकंस्ट्रक्शन भी करवाया गया है, जिसमें उन्होंने खुद के द्वारा की गयी माँ की हत्या की पूरी रुपरेखा और घटनाक्रम को पुनः दोहराया, इस पूरे प्रकरण को पुलिस ने वीडियो ग्राफी की है| सूत्रों की माने तो आरोपी ने अपनी माँ की हत्या के बाद घर को बंद कर चाभी को फेंक दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है| साथ ही घटना में व्यवहार किया गया लोहे की रॉड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है| इधर पुलिस द्वारा आरोपी के लिखावट को उनके अत्महत्या पत्र के मिलान की कवायद सुरू कर दी गयी है, जिसे पुरी घटना की सबसे मजबूत साक्ष्य बनाकर पुलिस कोर्ट में प्रस्तुत कर आरोपी को सजा दिलाने की कोशिश करेगी|

Last updated: अगस्त 6th, 2018 by Guljar Khan