Site icon Monday Morning News Network

सेना के जवान ने झरिया थानेदार पर केस को रफा -दफा करने के एवज में पैसे की मांग का लगाया आरोप

झरिया। झरिया थाना अंतर्गत राजग्राउण्ड निवासी महेश यादव ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर झरिया थाना प्रभारी पंकज झा पर भेदभाव व पैसे की मांग का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता के दौरान महेश यादव ने बताया कि दिनांक 29/8/2021 को हमारे पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा मेरे साथ एवं मेरी माँ के साथ मारपीट किया जिस कारण से मेरी माँ का हाथ टूट गया। जिसका लिखित आवेदन भी मैंने थाने में दिया, लेकिन अभी तक इनलोगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया है। उल्टा झरिया थानेदार द्वारा केस को रफा -दफा करने के एवज में हमारे परिजन से पैसे की मांग की गई , नहीं देने पर उल्टा हमारे भाई राकेश कुमार यादव जो कि भारतीय सेना का जवान है उनपर छेड़खानी का केस कर दिया गया है और हमारे केस को हल्का कर दिया गया, हमारी माँ का हाथ टूट गया, उस एफ.आई.आर में उचित धारा नहीं लगाया गया है ।

महेश यादव के परिजनों ने 50000 रुपये मांगने का आरोप थाना प्रभारी पर लगाया हैं , जब इस मामले को लेकर झरिया थाना प्रभारी पंकज झा से बात की गई तो उन्होंने पूरे आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताया हैं। खैर मामला कुछ भी रहा हो इस प्रेस वार्ता से तो कही ना कही पुलिस की छवि अवश्य धूमिल हुई हैं। खासकर वैसे मामले जिसमें की एक भारतीय सेना के जवान पर छेड़खानी का केस दर्ज हो जाए और पुलिस प्रशासन पर ऊँगली उठे।

Last updated: सितम्बर 29th, 2021 by Arun Kumar