Site icon Monday Morning News Network

जगदम्बा इस्पात में हथियारबन्द डकैतों ने गार्ड को बनाया बंधक, गिरफ़्तारी को लेकर गड़बड़ झाला

कल्याणेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र के महेशपुर स्थित जगदम्बा इस्पात प्राईवेट लिमिटेड नामक स्टील प्लांट में सोमवार की मध्य रात्रि हथियारबन्द लगभग 20 से 25 डकैतों ने प्लांट में धावा बोलते हुए दो सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया, साथ ही सुरक्षाकर्मियों से उनका मोबाईल और राईफल भी छीन लिया था। हालाँकि उसी समय कल्याणेश्वरी पुलिस की पैट्रोलिंग को देखकर अपराधी भाग खड़े हुए ।


जगदम्बा इस्पात के मालिक अरुण अग्रवाल ने बताया कि रात्रि के समय दयामय पॉल(गन मैन) रमेश हेम्ब्रम सुरक्षा कर्मी रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे । उसी दौरान दर्जनों की संख्या में अपराधी प्लांट की दीवार फांदकर प्रवेश कर गए, दोनों सुरक्षाकर्मियों का मोबाईल और राईफल छीन कर रस्सी से बांध दिया गया, और गोदाम कहा है पूछने लगे, इसी दौरान पुलिस पैट्रोलिंग पहुँच जाने से अपराधी राईफल और मोबाईल फेंककर फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक मुक्त कराया ।

अरुण अग्रवाल ने कहा कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आये थे किन्तु विफल रहे । इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही सालानपुर थाना, कल्याणेश्वरी फाड़ी, रूपनारायणपुर फांड़ी तथा चौरंगी फांड़ी से कुल छह वैन पुलिस इलाके की नाकेबंदी और सर्च अभियान में जुट गए ।

इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके से एक दर्जन युवक तथा एक बोलेरो भी जब्त किया है । चर्चा है कि उक्त लोगों के पास से पुलिस कुछ सामान भी बरामद की है । साथ ही कुछ अन्य लोगों की नाम भी बताने की बात सामने आ रही है ।

इधर मामले को लेकर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली से पूछने पर उन्होंने हिरासत में लिए गए युवकों को डैकैती के मामले से जुड़े होने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हुए युवकों को किसी अन्य मामले में हिरासत में लिया गया है । इन सबका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है ।

बहरहाल क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, लोगों का मानना है कि सालानपुर पुलिस अपराधियों को बचा रही है । कुछ लोगों ने बताया कि इस घटना में क्षेत्र के दो नामचीन और सफेदपोश की मिलीभगत है ।

इधर मंगलवार की सुबह से ही हिरासत में लिए गए युवकों को छुड़ाने के लिए कुछ नामचीन लोग सालानपुर थाने में दिनभर मंडराते रहें, फ़िलहाल सालानपुर पुलिस पूरे प्रकरण में चुप्पी सधे हुए है ।

Last updated: जनवरी 7th, 2020 by Guljar Khan