Site icon Monday Morning News Network

हथियार बंद नकाबपोशों ने कनकनी कोलियरी में कार्यरत वॉल्वो डंपर में लगाई आग

कनकनी कोलियरी में संचालित हिलटॉप राइज कम्पनी की वॉल्वो टिपर को आग लगाकर जला दिया गया

लोयाबाद कनकनी कोलियरी में संचालित हिलटॉप राइज कम्पनी की वॉल्वो टीपर को आग लगाकर जला दिया गया। घटना बुधवार अहले सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर की है। दर्जन भर अज्ञात लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप है। माइन्स  में चलने वाली वॉल्वो 16 नंबर टीपर  को पेट्रोल डालकर जलाया गया है जिससे पूरा केबिन जल कर स्वाह हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद  पुलिस अधिकारी

मुँह पर कपड़ा बांधे हुए लोगों ने शातिर अपराधियों की तरह पहले बमबाजी का दहशत फैलाया फिर घटना को अंजाम दिया है। सभी हमलावर बाइक से आए थे । मात्र 01 मिनट में घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से चलते बने। वाहन ओबी डंपिंग करने जा रहा था।


घटना स्थल जोगता थाना क्षेत्र है जबकि कार्य स्थल लोयाबाद थाना क्षेत्र में पड़ता है। करीब 10 दिन पहले 28 जून को ठीक जोगता क्षेत्र में ही कम्पनी के तीन वाहन को नुकसान पहुँचाया गया था। तब पत्थर और रॉड से हमलाकर वाहन का शीशा और डीज़ल टैंक को छलनी कर करीब 500 लीटर डीजल बर्बाद कर दिया गया था। उस समय जोगता थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड अंकित किया गया था।

पुलिस के बड़े अधिकारी घटना के वक्त कार्यवाही का भरोसा दिया था पर अभी 15 दिन भी नहीं बीते,और दूसरी बार बड़ी जुर्ररत के साथ हरकतों को अंजाम दिया गया है। आज की घटना में भी करीब दर्जन भर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कांड अंकित किया गया है।

घटना के वक्त चालक मुबारक अंसारी अपनी जान बचाकर भागा है। चलकर मुबारक की माने तो वाहन पर पेट्रोल छिड़काव के दौरान उसका पैंट भी पेट्रोल से भींग गया था। चालक मुबारक ने घटना की जानकारी सबसे पहले कम्पनी प्रबन्धन को दी है। घटना से मुबारक सहित तमाम चालकों में दहशत बना हुआ है ।

सुबह में जोगता, लोयाबाद एवं केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कम्पनी को फिर से भरोसा दिलाया कि घटना को अंजाम देने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएँगे।

वर्चस्व और अवैध वसूली से से जुड़ा हो सकता है मामला

जिसे तरह के कंपनी के गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा उससे इस मामले को वर्चस्व की लड़ाई और अवैध वसूली से जोड़कर देखा जा रहा है । इस तरह के मामले में अक्सर दो गुटों के बीच की लड़ाई होती है जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल जाती है । इस मामले में यदि सटीक कार्यवाही नहीं हुई तो आगे चलकर बड़ी हिंसक वारदात की घटना घट सकती है

Last updated: जुलाई 8th, 2020 by Pappu Ahmad