Site icon Monday Morning News Network

जिला परिषद सीट से विरोधियों को पछाड़ मो० अरमान का ऐतिहासिक जीत

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत जिला परिषद सदस्य सीट संख्या 15 से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मो० अरमान ने  चार विरोधी उम्मीदवारों को पछाड़ कर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल किया है।

जिला परिषद भाग संख्या 15 में कुल 71777 मतदाता है, जिसमें 44793 मतदाताओं ने मतदान किया, जहाँ कुल 2406 मत अस्वीकृत(रिजेक्ट) किया गया।

जिसमें मो०अरमान ने कुल 29340 मत प्राप्त किया।

भाजपा उम्मीदवार चिन्मय तिवारी ने 6441 मत प्राप्त किया।

निर्दलीय उम्मीदवार देबेस्वर बेसरा ने 324 मत प्राप्त किया।

कांग्रेस उम्मीदवार बरूण कुमार मंडल ने 966 मत प्राप्त किया, जबकि माकपा उम्मीदवार शिप्रा मुखर्जी को 5387 वोट मिले।

वही कुल आकड़ो को देखे तो मो०अरमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार चिन्मय तिवारी को 22899 वोट से पराजित कर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल किया।

वही सालानपुर अंतर्गत जिला परिषद सीट संख्या 16 से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बेबी मंडल ने 15349 वोट प्राप्त कर भाजपा उम्मीदवार पायल बाउरी को 11585 मतों से पराजित कर दिया।

भाजपा उम्मीदवार पायल बाउरी को कुल 3764 मत जबकि माकपा उम्मीदवार चायना मालाकार को कुल 2772 मत प्राप्त हुए।

जिला परिषद भाग संख्या में कुल मतदाताओं की संख्या 33002 है, जहाँ 23093 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 1242 मत अस्वीकृत(रिजेक्ट)कर दिया गया।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पद में रहे मो०अरमान की जिला परिषद सीट से यह दूसरी बार जीत है, उन्होंने अपने जीत का श्रेय मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय एवं सालानपुर ब्लॉक की जनता को दिया है,

उन्होंने सालानपुर ब्लॉक के कुशल नेतृत्व मुकुल उपाध्याय एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह को भी इस प्रचंड बहुमत और जीत का श्रेय दिया है।

उन्होंने कहा सालानपुर ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस राजनीति पार्टी नही एक परिवार है, वोट और जनता का प्यार विकास कार्यों से मिलता है, बाराबनी विधानसभा का कोई ऐसा गली नही है, जहा दीदी की योजना और विधायक बिधान की विकास नही पहुँचा हो,

उन्होंने कहा जनता की हर उम्मीद और विस्वास को सहेज कर सालानपुर में विकास को गति देना है।

Last updated: जुलाई 12th, 2023 by Guljar Khan