Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद में छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

दुर्गापुर न्यूज़। सूर्योदय के साथ ही छठ महापर्व के चौथे दिन सूर्य देव को प्रात: कालीन अधर्य देकर आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने पानी में उतर कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख संपन्नता की कामना की, बुदबुद शहर की सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट में श्रद्धालुओं ने छठ की पूजा कर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया।

छठ के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने चार दिवसीय छठ पूजा में हिस्सा लिया, इस अवसर पर समिति की ओर से शिविर लगाकर छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क गाय का दूध,फल, पूजन सामग्री आदि का वितरण किया गया। छठ घाट पर सूर्य भगवान की प्रतिमा श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बना रहा, आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, अंतिम सिंह, विनोद भगत, किशोर मिश्रा, कपिल मिश्रा, रवीन्द्र शर्मा आदि सक्रिय रहे।

Last updated: नवम्बर 11th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta