Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल सालानपुर मुख्यालय में एरिया जेसीसी की बैठक, उत्पादन बढ़ाने पर जोर

सालानपुर। इसीएल सालानपुर मुख्यालय सभागार (लालगंज) में बुधवार को सालानपुर एरिया के नए एरिया महाप्रबंधक वाईपीके सिंह की अगुवाई में जेसीसी बैठक हुई, बैठक में उपस्थित विभिन्न श्रमिक संगठनों नेता व प्रतिनिधियों ने नए एरिया महाप्रबंधक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं इसीएल सालानपुर एरिया में उनका श्रमिक संगठनों की और से अभिवादन किया गया। एरिया जेसीसी बैठक में मुख्य रूप से श्रमिक संगठन, आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने डाबर कोलयरी का उत्पादन बढ़ाने की लक्ष्य पर जोर दिया उन्होंने कहा यहाँ प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध है, ईसीएल प्रबंधन द्वारा ही इसका संचालन किया जाए, फ़िलहाल यह दो मसीन और छह डम्पर की आवश्यकता है। वही मौके पर उपस्थित श्रमिक संगठन के अन्य प्रतिनिधियों ने भी उत्पादन, सेफ्टी एवं अन्य बुनियादी मुददों पर महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित किया जहाँ उन्होंने कहा कि उत्पादन से लेकर सभी मुद्दों पर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे आप सभी लोगों की सहयोग की आवश्यकता है, जिससे सालानपुर एरिया उत्पादन और सभी दृष्टिकोण से अग्रिणी पंक्ति में स्थापित हो सके। मौके पर डाबर कोलयरी एजेंट एमएम कुमार, मोहनपुर कोलयरी एजेंट एस सी मंडल, मुन्ना सिंह एआईटीयुसी, राजेश सिंह सीएमएस, प्रवीर चौधरी इंटक, अजय मुखर्जी बीएमएस, अखिलेश केशरी एचएमएस, प्रभात मंडल सीटू, समेत ईसीएल के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: जुलाई 20th, 2022 by Guljar Khan