Site icon Monday Morning News Network

बिरसा मुंडा जन्म जयंती के अवसर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता

रानीगंज । रानीगंज के बांसवाड़ा कोलियरी में स्वाधीनता संग्राम बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर एसटीडी क्लब फुटबॉल मैदान में बिरसा मुंडा जन्म पालन समिति एक दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पश्चिम बर्द्धमान के अलावा बांकुड़ा एवं बिहार झारखंड के लगभग 500 महिला एवं पुरुष प्रतियोगीयों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि जब आदिवासी समाज बहुत अधिक पिछड़े हुए थे लेकिन उनके जागरूकता ने इन्हें बहुत सफलता दी है लेकिन इन्हें और भी आगे बढ़ाने की जरूरत है।

रानीगंज पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी, कुनुस्तोरिया एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, बांसड़ा कोलियरी के एजेंट ए के सालूई, बांसड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के प्रबंधक पीयूष कांति तिवारी ,स्थानीय ट्रेड यूनियन एटक नेता अमर सिंह, संथाली भाषा के गायक रथीन किस्कू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुरुषों में बांकुड़ा के ज्योति लाल टूडू जिन्हें नगद ₹7000 प्रथम पुरस्कार दिया गया।

द्वितीय स्थान पर बांकुड़ा के चित्तरंजन मुर्मू जिन्हें ₹5000 प्रदान किया गया, तृतीय स्थान पर बांकुड़ा के ही फूलचंद मुर्मू को 3000 रुपया ,जबकि चौथे स्थान पर सुनील सोरेन को 1000 रुपया तथा पाँचवें स्थान पर बांकुड़ा के गोपाल मुर्मू को 1000 रुपया प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया, जबकि महिलाओं में प्रथम स्थान पर पांडेश्वर के शिवानी मुर्मू को प्रथम स्थान पर ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, उन्हें नगद 4000 रुपया प्रदान की गयी, जबकि द्वितीय स्थान पर वारिया के मालती सोरेन को 3000 जबकि तृतीय स्थान पर पांडेश्वर के गीता सोरेन को 3000 एवं चौथे स्थान पर रानीगंज हाराभंगा के सुमा चोरा को पाँचवाँ स्थान पर पुरुष्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदीप बास्की, मंगल हेम्ब्रम, संजय हेम्ब्रम, सोमलाल टूडू आदि की अहम भूमिका रही।

Last updated: नवम्बर 24th, 2021 by Raniganj correspondent