Site icon Monday Morning News Network

नेशनल हाइवे पर हाईवा, सर्विस रोड पर कोयला-दामागोड़िया रेलवे साइडिंग में मनमानी

कल्याणेश्वरी। डीबुडीह चेकपोस्ट से महज ही कुछ दूरी पर (राजमार्ग संख्या दो) पर स्थित दामागोड़िया रेलवे साइडिंग पर मैथन थर्मल पावर लिमिटेड कंपनी को कोयला ट्रासपोटिंग करने वाली कंपनी ने राजमार्ग को अतिक्रमण कर प्रशासन को ठेंगा दिखा रही है। मनमानी का पैमाना इतना बड़ा है कि राजमार्ग पर स्थित ब्रिज के नीचे सर्विस रोड को अतिक्रमण करते हुए कोल डीपो में तब्दील कर दिया गया है, जिससे सर्विस रोड का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। इतना ही नहीं राजमार्ग के दोनों सड़कों पर हमेशा सैकड़ों हाईवा(डंपर) की पार्किंग से लाइन लगी रहती है, जिससे सिक्स लेन की राजमार्ग सिमटकर फोर लेन में तब्दील हो चुकी है, राज मार्ग पर सैकड़ों मीटर दूर तक कोल डस्ट की परत बिछ जाने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। विडंबना यह है कि पूरे प्रकरण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी समेत प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है, बताया जाता है कि कोयला ट्रासपोटिंग करने वाली कंपनी सीआइसी को क्षेत्र के बड़े-बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण ही मनमानी परवान पर है। प्रदूषण के कारण मोटरसाइकिल की सवारी करना भी यहाँ दूर्लभ हो चुका है, आँख में कचरा जाने के कारण कई बार यहाँ दुर्घटना भी हो चुकी है। दृश्य ऐसा की रेलवे साइडिंग और राजमार्ग मानो एक ही हो।

कुल्टी यातायात पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क पर डंपर पार्किंग को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, किन्तु राजमार्ग पर अवैध हाईवा पार्किंग बंद नहीं हो सका, स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस रोड पूरे तरीके से डंपर के पार्किंग से जाम रहता है, डंपर के वजह से सर्विस सड़क जर्जर हो चुकी है, बाकी बचे सर्विस रोड को कोल डीपो बना दिया गया है। जिससे कारण हर समय धूल उड़ती है, जब से यह रेलवे साइडिंग मैथन पॉवर प्लांट के लिए बना है तब से यह समस्या बनी हुई है। रेलवे साइडिंग जाने के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर घुमाव वाले स्थान पर कोई सुरक्षा गार्ड या ट्रैफिक गार्ड नहीं होने से डंपर चालक लापरवाही से डंपर घुमाते हैं ,जिससे आये दिन डंपर पलटी एवं दुर्घटनाएं होती रहती हैं।


मामले को लेकर कुल्टी विधानसभा युवा तृणमूल अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि हमने इस समस्या को लेकर प्रशासन को बार-बार शिकायत किया। किन्तु कोई लाभ नहीं हुआ, एमपीएल द्वारा कोयले के परिवहन पर हमें कोई आपत्ति नहीं है । किन्तु नियम का अवहेलना नहीं होना चाहिए, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना किसी सुरक्षा गार्ड के डंपर चलाया जा रहा है, हमारी मांग है कि यहाँ पर ट्रैफिक गार्ड दे जिससे लोगों को दुर्घटना का सामना ना करना पड़े, और अगर इस समस्या का समाधान न हुआ तो आगे हम लोग इस मुद्दे को लेकर उच्च नेतृत्व के पास जाएँगे।

Last updated: जून 28th, 2021 by Guljar Khan