Site icon Monday Morning News Network

मेरे आँखों के सामने चली थी गोली और 21 कर्मी मारे गए थे : अपूर्व मुखर्जी

तृणमूल नेताओं से बात करते दुर्गापुर के पूर्व मेयर एवं पूर्व विधायक अपूर्व मुखर्जी

दुर्गापुर: शुक्रवार की सुबह को दुर्गापुर के सिटी सेंटर में स्थित सृजनी हॉल में 21 जुलाई को लेकर एक बैठक की गई तथा 18 जुलाई को तृणमूल की ओर से एक बड़ी महा रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया

इस बैठक में दुर्गापुर के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी कांग्रेस के विधायक विश्वनाथ पडियाल पश्चिम बर्धमान तृणमूलके जिला अध्यक्ष भी शिव दासन दासु उत्तम मुखर्जी दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ति आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल महिला तृणमूल नेत्री मिनती हाजरा बबीता दास एमआईसी अमिताभ बनर्जी सहित पार्षद व बोरो चेयरमैन मौजूद थे । इस सभा को तृणमूल के जिला अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि 21 जुलाई को धर्मशाला में सभा आयोजित की जाएगी , साथ ही 18 तारीख को एक महा जुलूस निकाला जाएगा ।

21 जुलाई दिन कौन-कौन गए थे जरा अपना हाथ ऊपर उठाएं

बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने वक्तव्य को रखा अपूर्व मुखर्जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 21 जुलाई दिन कौन-कौन गए थे जरा अपना हाथ ऊपर उठाएं । किसी नेता की हाथ ऊपर नहीं उठी अपूर्व मुखर्जी ने ने कहा कि 21 जुलाई को दुर्गापुर से हम गए थे उस दिन की घटना जो घटी थी हमारे आँखों के सामने हुई थी । गोलियाँ चल रही थी। हम लोगों के कर्मियों के ऊपर उस समय उस पुलिस प्रशासन की गोली से 21 कर्मी मारे गए थे और बहुत सारे कर्मी घायल भी हुए थे । यह हमारे आँखों के सामने हुआ था। हमने देखा था और कहा कि ममता बनर्जी के हम सैनिक है । ममता बनर्जी के निर्देश पर हम लोग काम करते हैं । ममता बनर्जी का हाथ है तो ठीक है नहीं तो कुछ नहीं ।

उन्होंने कर्मियों को आह्वान कर कहा कि अधिक से अधिक लोग 21 जुलाई कि सभा में कोलकाता पहुँचे । भाजपा सरकार देखते ही रह जाएगी और वहाँ से हम लोग शपथ लेंगे । 2019 में भाजपा सरकार को दिल्ली की गति से हटाएंगे ।

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by Durgapur Correspondent