Site icon Monday Morning News Network

डीएमएफटी से चयनित चिकित्सकों को दिया नियुक्ति पत्र

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चयनित चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों को आज न्यू टाउन हॉल में आयोजित एक समारोह में विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ० कुमार ताराचंद तथा सिविल सर्जन डॉ० एसके कांत ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जिले में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए तथा वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर डीएमएफटी से कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ एमडी, सर्जरी, ईएनटी, निश्चेतक, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा एमबीबीएस, अस्पताल मैनेजर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदात इत्यदि 50 चिकित्सकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई थी। आज न्यू टाउन हॉल में 40 तथा रिम्स, रांची में आयोजित एक समारोह में 10 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसमें 20 मेडिकल अफसर, 5 डेंटिस्ट, स्पेशलिस्ट इन पेडियाट्रिक, गायनोलॉजी व होस्पिटल मैनेजर के पद पर 4-4, 2 स्पेशलिस्ट इन ऑर्थोपेडिक तथा कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, स्पेशलिस्ट इन सर्जरी, ईएनटी, स्पेशलिस्ट इन ओपथालमोलॉजिस्ट, ई-सवस्थ अस्पताल आईंटी मैनेजर तथा साइकोलॉजिकल काउंसलर के पद पर एक-एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई।

समारोह में डीएमएफटी के शुभम सिंगल, आशा रोजलीन कुजूर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर डॉ० किशोर चक्रवर्ती, डॉ० संजीव गलाश, डॉ० राजेंद्र कुमार, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० नीतू द्वारकेश, डॉ० पीपी पांडे, डॉ० गौरव कुमार दास, डॉ० मृणाल श्रीवास्तव, डॉ० रीना जयसवाल, डॉ० पूजा कुशवाहा, डॉ० रुमा प्रसाद, डॉ० पूनम दान, डॉ० मनीष शेखर, डॉ० रामदयाल मिश्रा, डॉ० नौशाद आलम, डॉ० रश्मि पटेल सहित अन्य चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2021 by Arun Kumar