तोपचांची थाना क्षेत्र के लोगवाद और काडेडीह में अवैध कोयले का कारोवार सुचारु रूप से जारी है। ना प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही की जा रही ना ही कोई नेता इसका विरोध कर रहे हैं, डंके की चोट पर कर रहे हैं अवैध कोयले का कारोबार। खाकी और खादी के सहयोग से इन दिनों अवैध कोयले का करवार तोपचांची में फल-फूल रहा है। सुबह बरोरा थाना क्षेत्र दरदा सिंगवारटांड़ से होते हुए हीरापुर के रास्ते तोपचाची के मंडियों में सजती है अवैध कोयले का कारोबार।
Last updated: जनवरी 11th, 2021 by