Site icon Monday Morning News Network

विधवा महिला की जमीन हड़पने का मामला, नहीं मिल रहा इंसाफ

फ़ाइल फोटो

लावदोहा थाना अंतर्गत प्रतापपुर गाँव में एक विधवा महिला माणि रूईदास की जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। मणि रुईदास ने कहा कि सुधीर रूईदास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना रहे हैं। इस विषय में महिला ने दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के पदाधिकारी मृणाल कांति बाग, प्रताप पुर ग्राम पंचायत प्रधान रंजन किस्कू एवं लाउदोहा थाना से भी शिकायत की है।

2 महीना बीतने के बाद भी स्थानीय प्रशासन से कोई समाधान नहीं हुआ तो वह आज सुबह को महकमा कार्यालय पहुँची। यहाँ से भी महिला को खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ा। मणि रूईदास ने बताया कि उनके ससुर रूपचंद रूईदास ने गाँव में 0.15 एकड़ जमीन छोड़ गए हैं। उनके पति और ससुर के मृत्यु के बाद जमीन का बंटवारा दोनों परिवार के बीच सहमति से कर लिया गया था।

लेकिन पास के ही सुधीर रूईदास बिना कोई अनुमति लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनना शुरू कर दिया। हस्तक्षेप करने पर गाली गलोज के साथ-साथ जान से मार देने का धमकी देने लगा और महिला डर गई। दो बेटी है दोनों का शादी हो गया। उसे डर है कि उनके साथ कुछ बुरा न हो। यदि प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगी।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2019 by Durgapur Correspondent