लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर आसनसोल संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कॉंग्रेस उम्मीदवार मुनमुन सेन के समर्थन में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से तथा कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में एक कर्मी सभा का आयोजन मिठानी में शनिवार को हुआ।
जहाँ तृणमूल प्रार्थी मुनमुन सेन, राज्य मंत्री मलय घटक, उप-मेयर तबस्सुम आरा, जिला तृणमूल अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, यूथ अध्यक्षा बबीता दास, बुम्बा चौधरी, एमआईएसी मीर हाशिम, पार्षद नेपाल चौधरी, बेबी बाउरी आदि महिला मोर्चा समेत काफी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे।
इस दौरान कुल्टी क्षेत्र से कई पार्षदो की अनुपस्थिति से नाराज विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहा कि काउंसिलर हमलोग बनाते है, यदि वे सोच रहे है कि कुल्टी में गुटबाजी कर मेरा नाम खराब करेंगे, तो ये उनकी भूल है, मैं जिस समय चाहूँगा, स्थिति बदल सकता हूँ। उन्होंने कहा कि कुल्टी को कुल्टी की तरह चलने दिया जाये।
मंत्री मलय घटक ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने देश को आर्थिक मंदी में झोंक दिया है, मोदी जी अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ झूठे वादे किए है, कुछ काम नहीं किया। इसके साथ ही भाजपा के आसनसोल सांसद ने क्षेत्र में चालू दो बड़े कारखानो को बंद करवा दिया, इन पाँच वर्षों में करोड़ो लोगों की नौकरी समाप्त हो गई, जबकि मोदी जी एक सौ दिन का वक्त मांगा था और कहा था कि बेरोजगारो के खाते में पंद्रह लाख और नौकरी देंगे।
तृणमूल की आसनसोल प्रत्याशी मुनमुन सेन ने कहा कि देश को एक मात्र ममता बनर्जी ही चला सकती है, इसलिये तृणमूल कॉंग्रेस को मतदान कर दीदी के हाथों को मजबूत करे, ताकि जिस तरह से बंगाल में विकास कार्य हुये है, पूरे देश में हो सके। उन्होंने अपने युवा समर्थकों से कहा कि चुनाव के दौरान हिंसा नहीं बल्कि प्रेम से कार्य ले। उन्होंने कहा कि जब से तृणमूल सरकार राज्य में आई है, तब से पूरे राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत आम नागरिकों से जुड़े समस्याओं पर विशेष ज़ोर देते हुये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्य किया है। आपलोग इस विकास के कार्य को देखकर तृणमूल को वोट करे।

