Site icon Monday Morning News Network

अपने ही पति की हत्यारिन बनी पत्नी पुलिस ने हत्यारोपित कुल पाँच लोगों को किया गिरफ्तार

धनबाद – अपने ही पति की हत्या का मास्टरमाइंड थी पत्नी कुल पांच अपराधी हुए गिरफ्तार,पुलिस ने सभी को भेजा जेल,

धनबाद के महुदा मोदीडीह बस्ती निवासी मोहन नापित नामक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ममता देवी ने ही साजिश के तहत रचकर कराई थी जो की उसने अपने कथित प्रेमी देव प्रमाणित के साथ मिलकर व साजिश रचकर करवाई थी वहीँ इस पुरे
मामले का पुलिस ने उदभेदन करते हुए घटना में शामिल मृतक की पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है वहीँ हत्या के बारे में जानकारी देते हुए महूदा के सर्किल इंस्पेक्टर अलविनुस इन्दवार,एवं महुदा थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो, अनुसंधानकर्ता पुअनि शिव कुमार ने बताया कि हत्याकांड को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. और तहकीकात शुरू की गई पुलिस टीम की मदद से मृतक के अंतिम फोन कॉल के आधार पर नागदा बस्ती निवासी लखीराम प्रमाणिक के पुत्र देव प्रमाणिक को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तब . उसके द्वारा बताया गया कि उसका और मृतक की पत्नी ममता का प्रेम संबंध था. दोनों के बीच मृतक बाधक बन रहा था. जिसको लेकर मृतक की पत्नी ममता की सहमति से हत्या की योजना बनाई गई थी.और वहीँ
देव प्रमाणिक ने मोहन नापित की हत्या के लिए पुरुलिया से तीन व्यक्ति को साठ हजार रुपए देकर वारदात को अंजाम देने के लिये तैयार किया था.जबकि 22 जनवरी की तिथि मुकर्रर की गई थी वहीँ उक्त निर्धारित तिथि के अनुसार सभी अभियुक्त द्वारा कांड्रा पंचायत अंतर्गत ग्राम दास टोला के समीप खेत में शराब पीने के उपरांत अभियुक्तों द्वारा मीट काटने का चापड़ तथा चाकू के द्वारा शराब पी रहे मोहन नापित को पीछे से सिर एवं चेहरा पर जोरदार प्रहार किया गया. जिससे मोहन नापित की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी तत्पश्चात सभी अभियुक्त घटना को अंजाम देकर चापड़ एवं चाकू अपने साथ लेकर चास के रास्ते पुरुलिया के लिए निकल गए. रास्ते में पुपुनकी स्थित मुख्य सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास झाड़ी में हत्या में प्रयुक्त हथियार को फेंक दिया और पुरुलिया स्थित अपने-अपने घर चले गये. वहीं ममता का प्रेमी देव भाटडीह ओपी अंतर्गत नागदा स्थित अपने घर चला गया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त देव प्रमाणिक के बताये अनुसार पुरुलिया के दामना थाना अंतर्गत ग्राम- कोटलोई में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया. उसमें से एक अभियुक्त के पुरुलिया थाना अंतर्गत ग्राम- रामडीह से हिरासत में लिया गया.वहीँ हिरासत में लिये गये आरोपियों से पूछताछ के क्रम में उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली गई हैँ जबकि घटना में प्रयुक्त लोहे का हथियार चास थाना अंतर्गत पुपुनकी रेलवे ओवर ब्रिज के पास झाड़ी से पुलिस ने बरामद कर लिया हैँ पुलिस ने यह भी कहा हैँ कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में निखिल मांझी उम्र 23 वर्ष पे.-स्व. चरण मांझी, श्रीमन्तो प्रमाणिक उम्र 20 वर्ष पे. मानिक प्रमाणिक दोनों सा.-कोटलोई, थाना- तामनाल (3) विष्णु प्रमाणिक उम्र 21 वर्ष पे. निताई प्रमाणिक साठ-रामडीह थाना -पुरुलिया सभी जिला- पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) एवं देव प्रमाणिक उम्र 24 वर्ष पे.- लखीराम प्रमाणिक सा- नामदा बस्ती थाना-महुदा, जिला-धनबाद , ममत्ता देवी उर्फ बेबी उम्र-30 वर्ष पति-मोहन नापित सा.-अधारी बस्ती (मोदीडीह) थाना-महुदा जिला-धनबाद शामिल हैँ वहीँ पुलिस ने हत्या में नामजद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया

Last updated: जनवरी 31st, 2024 by Arun Kumar