Site icon Monday Morning News Network

एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ट्राफी फुटबॉल मैच का हुआ उदघाटन

एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरिल ट्रॉफी पांडेश्वर थाना और दायनो युवा समिति द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन दायनो के खेल मैदान में पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता और अतिथियों के उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि खेल-कूद की प्रतिभा को निखारने के लिये विगत 13 वर्षों से इस मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है और यह प्रतियोगिता साफ दर्शाता है कि यहाँ के युवाओं और लोगों में खेल के प्रति कितना जज्बा है ।

देश के राष्ट्रपति कलाम के नाम पर 6 वर्षों से नाम देकर दायनो युवा समिति और पांडेश्वर थाना प्रशासन ने भी उनको बहुत बड़ी श्रद्धाजंलि समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि आसपास की फुटबाल टीमें इस मैदान पर 13 सितंबर तक अपने खेल का प्रदर्शन करेगी और उसी दिन दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीमों पुरस्कृत किया जायेगा ।

कार्यक्रम के दौरान एएसपी आरिज बिलाल, पुलिस निरीक्षक देव ज्योति साहा, थाना प्रभारी संजीव दे, क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय, कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, नजरुल इस्लाम समेत टीएमसी के स्थानीय नेता समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 5th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent