Site icon Monday Morning News Network

तालाबों को भर कर किया जा रहा अपार्टमेंट का निर्माण

धनबाद। एक ओर सरकार तालाबों के संरक्षण को लेकर कई कदम उठा रही है। दूसरी ओर सरकार के आदेशों दरकिनार करते हुए जिले में तालाबों का समतलीकरण कर उनके ऊपर अपार्टमेंट या बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है।

हम बात कर रहे हैं शहर के सरायढेला के स्टील गेट के समीप एक तालाब का। वर्षों से इस तालाब का जीर्णोद्धार तो नहीं किया गया. और अब असे समतलीकरण कर इस पर अपार्टमेंट बनाने की तैयारी चल रही है। बहुत हद तक समतल भी हो चुका है। बड़े-बड़े लोहे के सीट से इस क्षेत्र को घेर दिया गया है। सीट के अंदर से तालाब का समतलीकरण किया जा रहा है।

वहीं इस पूरे मामले पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मुझे भी इस बात की सूचना मिली है और नगर निगम के नगर आयुक्त को मामले की जाँच के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि तालाबों को बचाने के लिए सरकार कई पहल कर रही है लेकिन यहाँ साल आपको नामोनिशान मिटाने पर लोग तुले हुए हैं।

धनबाद अंचल के सीईओ प्रशांत लायक ने बताया कि उक्त जगह की शिकायत मिलने के बाद वहाँ पुलिस के सहयोग से कार्य को बंद करा दिया गया। इसके साथ ही उक्त स्थल का धारा 144 लगाने की एसडीएम से अनुशंसा की गई है।

बहरहाल, तालाब के समतलीकरण के चल रहे कार्य को सीओ के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद धारा 144 लगाने की एसडीएम से अनुशंसा की गई थी। लेकिन अब तक यहाँ कार्य जारी है। कार्य जारी होना अधिकारियों के कार्यों को सवालों के घेरे में खड़ा करती है।

Last updated: जनवरी 5th, 2021 by Arun Kumar