Site icon Monday Morning News Network

अपर्णा सेनगुप्ता के प्रयासों से अधूरे पड़े रेफेरल अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ

गोमो : निरसा पान्ड्रा मोड़ स्थित रेफरल अस्पताल का अपर्णा सेनगुप्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा महिला मोर्चा सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार ने विधिवत नारियल फोड़ कर अधूरा पड़ा कार्य को प्रारंभ किया।

इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं आस-पास के गाँव से हजारों की संख्या लोग मौजूद रहकर इस ऐतिहासिक समय का साक्षी बने । सेनगुप्ता ने कहा आज का दिन निरसा विधानसभा के लिए गौरवान्वित का दिन है,जब में निरसा विधानसभा की जनता की आशीर्वाद से विधायक एवं मंत्री बनी विधानसभा में काफी मशक्कत के बाद रेफरल अस्पताल को पास करवा कर कार्य प्रारंभ करवाया और अस्पताल भवन बनकर तैयार हो गया।

चिकित्सक एवं बेड की व्यवस्था करनी बाकी रह गई थी और विधानसभा चुनाव आ गया , चुनाव में हार गई। तब से लेकर आज तक लगभग दशकों से अधिक समय तक अस्पताल ज्यों का त्यों पड़ा रहा। ना तो इसकी चिंता किसी अन्य दल को हुई और ना तो वर्तमान विधायक को लेकिन में अपने प्रयास को जारी रखी कुछ समय के अंतराल-अंतराल में इस राज्य के मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय रामचंद्र चंद्रवंशी जिसे कई बार मांग पत्र सौंप कर अनुरोध करती रही साथ ही स्वास्थ्य मंत्री जी को निरसा विधानसभा लाकर इस रेफरल अस्पताल को दिखाया।

स्वास्थ्य मंत्री जी देखकर भरोसा दे कर गए कि जुलाई या अगस्त माह से कार्य प्रारंभ हो जाए। आज बहुत खुशी का दिन है वह समय भी आ गया। अब इस विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

पहले कोई सड़क दुर्घटना घट जाने पर उसको सीधा रेफर धनबाद पीएमसीएच कर दिया जाता था या अन्य राज्यों के अस्पताल में, समय अधिक लगने के कारण कईयों की मृत्यु जाते जाते रास्ते में ही हो जाती थी । अब ऐसा नहीं होगा यह अपने आप में इस क्षेत्र का सबसे बड़ा रेफरल अस्पताल होगा ।

अब कई असाधारण बीमारियों का इलाज के लिए यहाँ की जनता को अन्य जिला एवं राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, मैं इस राज्य के मुखिया आदरणीय रघुवर दास जी मुख्यमंत्री झारखंड सरकार एवं आदरणीय श्रीरामचंद्र चंद्रवंशी स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार को रेफरल अस्पताल का अधूरा कार्य आरंभ करने के लिए निरसा की जनता की ओर से एवं अपने और से बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करती हूँ।

Last updated: अगस्त 5th, 2019 by Nazruddin Ansari