Site icon Monday Morning News Network

2017 के आखिरी दिनों में कोयलाञ्चल क्षेत्र में अनूप जलोटा छाए रहे

परासकोल की भजन संध्या में प्रस्तुति देते हुये भजन सम्राट एवं उनके साथ उनकी सहयोगी कलाकार नीताशा अग्रवाल

परासकोल की भजन संध्या में प्रस्तुति देते हुये भजन सम्राट एवं उनके साथ उनकी सहयोगी कलाकार नीताशा अग्रवाल

वर्ष 2017 के आखिरी दिनों में आसनसोल-रानीगंज के कोयलाञ्चल क्षेत्र में अनूप जलोटा छाए रहे। लगातार दो स्थानों पर उनका विराट भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 29 दिसंबर को डामरा कोलियरी और 30 दिसंबर को परासकोल में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका भारी संख्या में भजन प्रेमियों ने आनंद लिया। इससे पहले आसनसोल नगर निगम में भी विशाल भजन संध्या में वे प्रस्तुति दे चुके थे।

 

परासकोल में भाव विभोर हुये भजन प्रेमी

भजन प्रेमियों से खचा-खच भरे पंडाल में जब भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने चीर-परिचित अंदाज में “ऐसी लागि लगन , मीरा हो गयी मगन ” गाया तो पूरा पंडाल तालियों को गड़गड़ाहट से  गूंज उठा। उसके बाद एक-एक कर उन्होने अपने  लोकप्रिय भजनों से उपस्थित सभी भजन प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के शुरुआत में इलाके के प्रसिद्ध मंच संचालक प्रभुनाथ सिंह ने दर्शकों को मंच से बांधे रखा एवं चिरपरिचित भोजपुरी अंदाज में लोगो का खूब मनोरंजन किया।

एडीसीपी अभिषेक मोदी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

कार्यक्रम की शुरुआत एडीसीपी अभिषेक मोदी और मेयर जितेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया

 

कार्यक्रम में आयोजनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में थे मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी, साथ ही एडीसीपी अभिषेक मोदी , अंडाल थाना प्रभारी संजय चक्रबर्ती सहित इलाके के कई गणमान्य लोग एवं तृणमूल नेता इस भजन संध्या में उपस्थित थे। मंच का संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक प्रभुनाथ सिंह एवं स्थानीय तृणमूल नेता बीरबहादुर सिंह ने किया ।

बाबा रामदेव के भक्त हैं अनूप जलोटा

श्रोताओं के समक्ष अपने लंबे सुर का राज खोलते हुये उन्होने कहा कि यह लंबा सुर बाबा रामदेव की  वजह से है। उन्हीं के बताए प्राणायाम का वे रोज अभ्यास करते हैं। उन्होने कहा कि ये राज आज तक उन्होने किसी को नहीं बताया लेकिन आज आप सभी को बताता हूँ। मेयर जितेंद्र तिवारी की  तारीफ करते हुये उन्होने कहा कि जितेंद्र तिवारी जी ने इतने कम समय जो लोकप्रियता हासिल की है यह बहुत बड़ी बात है।

डामरा में भजन प्रेमियों को मंत्र मुग्ध किया भजन सम्राट अनूप जलोटा

डामरा कोलियरी में भजन प्रस्तुत करते अनूप जलोटा (फोटो : संजित मोदी )

29/12/2017 को डामरा हाट तला फुटबॉल ग्राउंड मे कोल्फ़ील्ड उत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री अरुप बिस्वास ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन आसानसोल नगर निगम के मेयर श्री जितेन्द्र तिवारी कर रहे थे । कार्यक्रम के अन्तिम दिन एक सांस्कृतिक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा । उन्होने अपने भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया इस कार्यक्रम मे हजारो की संख्या में दर्शक दीर्घा में बैठे लोग आनन्द ले रहे थे।

कला एवं संस्कृति प्रेमी हैं मेयर जितेंद्र तिवारी

आसनसोल के मेयर सह पांडवेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी के विशेष प्रयास से इन तीनों कार्यक्रम का आयोजन हो पाया । मेयर जितेंद्र तिवारी कला प्रेमी व्यक्ति हैं और उनका धर्म और संस्कृति से बहुत जुड़ाव है। अपने कार्यक्षेत्र में धर्म एवं संस्कृति जे जुड़े कार्यक्रमों में वे बड़ी ही सक्रियता से हिस्सा लेते हैं। परासकोल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की  यह कोशिश है कि राज्य में सभी भाषा एवं संस्कृति के लोग अपनी वास्तविक पहचान से जुड़ें रहें । अपनी संस्कृति के पालन में किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2017 by Pankaj Chandravancee