Site icon Monday Morning News Network

रैली, वाहन, गाड़ी, मीटिंग, हेलीकॉटर, सभा आदि के लिए 48 घण्टा पहले लेनी होगी अनुमति

मधुपुर: आगामी लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर आज दिन सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई।ये बैठक मुख्य रूप से सभी राजनीतिक दलों के नगर और प्रखंड अध्यक्षओं के साथ रखी गई।इस बैठक में लोक सभा चुनाव में आचार संहिता के अनुपालन के विषयों पर चर्चा हुई। जहाँ सभी चौक चौराहा पर लगे पार्टी के झंडे, पोस्टर और बैनरों को तुरंत हटाने की बात हुई।

इस बार सभी पार्टियों के साथ विभाग का अपना वीडियोग्राफर का टीम रहेगा जो सारी गतिविधियों पर नजर रखेगी। इस बार सभी पार्टियों को रैली,वाहन,गाड़ी,मीटिंग,हेलीकॉटर,सभा आदि के लिए 48 घण्टा के पहले अनुमति लेनी होगी। ये अनुमति सभी ऑनलाइन लेनी होगी।

इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिन्हा,मधुपुर थाना प्रभारी सतेन्द्र प्रसाद,मारगोमुण्डा थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव,बीजेपी नगर अध्यक्ष अवनी भूषण,कॉंग्रेस अध्यक्ष श्याम,जेवीएम अध्यक्ष अमेरिका यादव,जेएमएम अध्यक्ष समीर आलम और प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कु,दिलीप यादव आदि मौजूद थे।

Last updated: मार्च 11th, 2019 by Ram Jha