Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

सालानपुर -सालानपुर ब्लॉक द्वारा आयोजित अछरा राय बलराम गर्ल्स स्कूल के रूपनारायणपुर नांदनिक प्रेक्षा गृह में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया. जिसका शुभारंभ सालानपुर प्रखंड अधिकारी तपन सरकार एवं सालानपुर जिलापरिषद मोo अरमान ने दीप जलाकर किया. मौके पर तपन सरकार ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है, इसे हस्ताक्षर करने तक सीमित न रखा जाए. अभिभावक अपने बच्चे को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, शिक्षा बगैर जीवन अधूरा है, जो लोग इससे वंचित हैं

उन्हें जागरुक करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा बगैर समाज व देश तरक्की नहीं कर सकता है. इस अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के अवसर पर विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.जिसमें दो ग्रूप में स्कूल के बच्चे शामिल हुए. जिनमें पहला ग्रुप में पूर्व रंगामेटिया जेबी स्कूल की कोयल चटर्जी प्रथम, काव्या एफपी स्कूल की देवप्रिय विश्वास दूसरा स्थान तथा जोरबाड़ी एफपी स्कूल की रीना टुडू तीसरा स्थान हासिल की. ग्रुप बी में चित्तरंजन महिला समिति स्कूलकी महिमा मन्डल पहला, पंचमपल्ली स्कूल के सोमनाथ लायक द्वितीय एवं कल्यानेस्वरी हाई स्कूल के सुमन भास्कर तृतीय स्थान अर्जित किये.इसके अलावा नृत्य, नाटक, कबिता पाठ जैसे विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

महिला समिति स्कूल टीचर इंचार्ज रत्ना सोम ने सभीकार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर रूपनारायणपुर फांड़ी इंचार्ज सिकन्दर आलम, स्वाम बनर्जी, समजसेवी विश्वदेव भट्टाचार्य, समाजसेवी भोला सिंह, आछरा राय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधान शिक्षिका इन्दिरा घोष, टीआईसी आलो चक्रबर्ती, महिला समिति स्कूल की टीचर इंचार्ज रत्ना सोम सहित सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूल के छात्रा-छात्रायें उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 8th, 2018 by kajal Mitra