Site icon Monday Morning News Network

धार्मिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा : एसडीपीओ

चौपारण प्रखंड के यवनपुर पंचायत के ग्राम कोरियाडी में गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देकर चौपारण थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि लोक आस्था का महापर्व छठ के दिन उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोरियाडीह के छठ वर्ती अर्घ्य अर्पण करने के लिए डलिया लेकर छठ घाट जा रहे थे। असामाजिक तत्वों द्वारा पूरे मार्ग के ऊपर सजावट किया गया रस्सी में गिरगिट को मार कर बांध दिया। जिससे डलिया में संपर्क होकर डलिया अशुद्ध हो गई। मामले की जानकारी तत्काल ग्रामीणों ने विहिप एवं बजरंग दल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन एवं वरीय अधिकारी एसडीपीओ नाजीर अख्तर को दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ दल बल के साथ पहुँचे घटनास्थल पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ ने तत्परता दिखाते हुए दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। छठव्रती एवं ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस घृणित कार्य में संलिप्त को गिरफ्तार कर धार्मिक उन्माद के तहत करवाई किया जाएगा। आवेदन में ग्रामीणों ने इस मामले की संलिप्तता में ग्रामीणों में जुनेद आलम पिता मोहम्मद साबिर, मेराज आलम पिता मोहम्मद मुमताज, इब्राहिम मियाँ की पत्नी, मोहम्मद अली हुसैन पिता असगर मियां, मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद साबिर सभी ग्राम यवनपुर पोस्ट दादपुर थाना चौपारण जिला हजारीबाग के रहने वाले हैं। इन पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भगँवा रंग के झंडा व सजावट में मरा हुआ गिरगिट टांग रहे थे। इन पर छठ पूजा को अपवित्र करने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप गाँव के विनोद प्रजापति ने लिखित आवेदन देकर लगाया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Last updated: नवम्बर 12th, 2021 by Aksar Ansari